Haryana Weather Update: हरियाणा में अब शीत लहरों का दिखेगा दबदबा, सुबह के समय छाएगा घना कोहरा

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में इस सप्ताह के आरंभ से मौसम ने फिर से अपना रंग दिखाना आरंभ कर दिया है. पिछले सप्ताह राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा तथा कुछ एक स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम आंकी गई. मंगलवार को ज्यादातर क्षेत्रों में अति शीत लहर या सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहीी. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्विद्यालय की कृषि मौसम वेधशाला में दिन का तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस सीजन का दिन का सबसे कम तापमान है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे जबकि शीतलहर चलने का दौर जारी रहेगा.

Sardi Cold Weather 1

2011 के बाद दिन के तापमान में दिखी गिरावट

2011 के बाद दिन का इतना कम तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस कम है. इससे पहले 2 जनवरी 2011 को 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रात्रि तापमान अर्थात न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया था जो सामान्य के आसपास ही है. दिन व रात्रि तापमान में अंतर कम होने से भी ठंड का प्रभाव ज्यादा होता है.

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 8 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान अगले तीन दिनों 6 जनवरी तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी और अलसुबह गहरी धुंध या कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. राज्य में उत्तरी व उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में भी गिरावट आएगी परंतु पश्चिमि विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 7 व 8 जनवरी को बीच- बीच में आंशिक बादल तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना रहेगी.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पड़ा प्रभाव

हरियाणा में मंगलवार को शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला था. यही कारण रहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. इस दौरान सुबह के समय कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. अगले पांच दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी बहुत कम रहने की आशंका है.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पिछले दो दिन से शीतलहर चलने से लोग ठंड से ठिठुर गए हैं. शीतलहर चलने से धूप निकलने के बावजूद कोई खास राहत नहीं मिल रही है. ऐसे में मंगलवार का अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया. दिनभर छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया.

सूखी ठंड दिखा रही अपना रंग

बता दें कि पिछले सप्ताह सूर्य देवता की वजह से ठंड से राहत मिली. इस सप्ताह के आरंभ से ठंड बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. हवाओं की दिशा बदलकर उत्तर पश्चिमी होने से एक बार फिर से जिला शीत लहर की चपेट में आ गया है. बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने 5 जनवरी तक शीत लहर, घने कोहरे व ठंडे दिन को येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम बदलने का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का आगे निकलना माना जा रहा है. यही कारण है कि एक बार फिर से हाड़ कंपा देने वाली सूखी ठंड अपना रंग दिखाने लगी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!