हरियाणा में अब चलेंगी उत्तर- पश्चिमी हवाएं, दिन और रात के तापमान में आएगी गिरावट

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में अब बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मानसून की गतिविधियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि अब तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौजूदा समय में दिन के समय में तापमान अधिक होने की वजह से गर्मी का खूब एहसास हो रहा है. मगर रात के समय में तापमान में कमी देखने को मिल रही है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में क्या कुछ कहा है….

weather 1

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक अब हरियाणा में मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं, जिसमें राज्य के ऊपर एक एंटी- साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण हवाओं में बदलाव यानी पश्चिमी और उत्तर- पश्चिमी होने की संभावना है. जिसके कारण 2 अक्टूबर तक राज्य में मौसम सामान्य रहेगा. उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.

अनाज मंडी में सुचारू रूप से चल रही खरीद

मौजूदा समय में हरियाणा की मंडियों में धान और बाजरे की फसल भी पहुंचने लगी है. अगर बरसात होती है तो किसानों और आढ़तियों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. मगर राहत की बात यह है की बरसात की संभावना किसी भी प्रकार की नहीं जताई गई है. कुछ दिनों पहले मौसम का मिजाज बदलने की वजह से मंडियों का कामकाज प्रभावित हो रहा था, मगर अब ऐसी स्थिति नहीं है. मौसम ठीक होने के बाद सरकारी खरीद भी आरंभ हो चुकी है.

पूरे मानसून में इतने एमएम हुई वर्षा

मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 26 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून के राज्य में प्रवेश करने से लेकर 26 सितंबर तक हरियाणा राज्य में कुल 455.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, सामान्य से 428.7 मिमी अधिक है. इस दौरान आधे से अधिक जिलों में मानसूनी बारिश की कमी दर्ज की गयी है. इस अवधि में विशेषकर पश्चिमी हरियाणा के जिलों में अगस्त और सितंबर के महीनों में वर्षा दर्ज की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!