हरियाणा के 16 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट; डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बढ़ रहे केस

चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून (Haryana Weather Update) सक्रिय होने के कारण अभी बरसात से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज भी राज्य के 16 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुड़गांव, नूंह और पानीपत शामिल हैं. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 200 मिमी से अधिक बारिश होने की उम्मीद है जबकि पीले अलर्ट वाले जिलों में 200 मिमी से कम बारिश होने की उम्मीद है.

Barish Image

नेशनल हाईवे-344 पर पहुंचा पानी

बता दें कि अंबाला में मारकंडा और बेगना नदी का पानी खेतों से होते हुए अंबाला- रुड़की नेशनल हाईवे-344 तक पहुँच गया है. यह पानी अब तक 5 गांवों में घुस चुका है जो जलमग्न हैं. इसलिए अंबाला कैंट प्रशासन की ओर से यह घोषणा की गई है. कुरूक्षेत्र में मारकंडा का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि, सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि राज्य में बाढ़ को लेकर स्थिति अब सामान्य होने लगी है.

बाढ़ग्रस्त इलाकों में बीमारी का खतरा

हरियाणा में 11 जुलाई से बाढ़ के हालात बनने शुरू हुए, अभी भी कई जगहों पर जलभराव है. इससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक बुखार के 8125, पेट संबंधी बीमारियों के 1932, आई फ्लू के 3 हजार, त्वचा संबंधी बीमारियों के 10,444 और अन्य बीमारियों के 35,249 मरीज मिले हैं. सांप काटने के 44 मामले आए जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, डेंगू मच्छर का लार्वा 3 दिन में ही विकसित हो रहा है. इस बार बारिश के बाद नमी तेजी से बढ़ी है, जो लार्वा पनपने के लिए अनुकूल है.

डेंगू से 4 जिलों की हालत सबसे खराब

डेंगू से 4 जिलों की हालत सबसे खराब है. जींद में अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं. दूसरी तरफ रेवाडी में 15, यमुनानगर में 14, रोहतक में 13, और सोनीपत में 8 मामले दर्ज हैं. नूंह में एक मरीज की मौत भी हो गई है. इसके अलावा, मलेरिया के 18 और चिकनगुनिया के 3 मामलों की पुष्टि हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!