Weather News: हरियाणा के अब बदलेगा मौसम, रात के तापमान में होगी हल्की गिरावट

चंडीगढ़, Weather News | हरियाणा में बारिश की गतिविधियां समाप्त होने के बाद अब मौसम साफ रहने लगा है. भारी बारिश के कारण खेती का कार्य काफी प्रभावित हुआ है, जिससे किसानों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. फिलहाल, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश की संभावना अब नहीं जताई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की आशंका जताई है.

Sardi Cold Weather 3

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा राज्य में (18 अक्तूबर,2022) मौसम आमतौर पर 23 अक्तूबर तक साफ व खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. साथ ही, उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में उपस्थित नमी में कमी आने की संभावना है.

बढ़ रहा है तापमान

हरियाणा में अक्टूबर में तापमान बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में हुई बारिश के बाद से अब तक दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हिसार में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रात का तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री कम 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. ऐसा हिसार में ही नहीं अन्य जिलों में भी हो रहा है. करनाल में तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है जबकि रोहतक में दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है.

स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

हवा की गुणवत्ता पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. बदलते मौसम और तापमान में गिरावट के चलते अब लोगों ने पंखे कूलर से दूरी बना ली है. वहीं, बदलते मौसम के चलते कई लोग सर्दी-खांसी का शिकार भी हो गए हैं. सिविल अस्पताल में ऐसे मरीजों की ओपीडी बढ़ गई है. लोगों को इस बदलते मौसम का खास ख्याल रखने की जरूरत है. डॉक्टर खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह देते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!