हरियाणा में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पढ़ें मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट से सुबह और रात में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. हवा की रफ्तार थमने से एक बार फिर राजधानी में प्रदूषण की दस्तक हो गई है. मौसम विभाग ने आज 27 नवंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.

weather 1

यहां छाए बादल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, झुंझुनूं, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, शादीपुर-जुलाना, आसंड व आसपास के इलाकों में आज बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान और हरियाणा के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं.

यहां चलेगी शीतलहरें

हिमाचल प्रदेश और ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई. वहीं, कुछ जगहों पर बारिश भी हुई. शिमला का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 से 29 नवंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. इसके प्रभाव से तापमान में अच्छी गिरावट देखने को मिलेगी.

दक्षिणी राज्यों में होगी बारिश

मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि दक्षिण पूर्व अरब सागर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. अगले 4-5 दिनों तक दक्षिणी राज्यों में बारिश की प्रबल संभावना है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. देश के अन्य राज्यों में मौसम परिवर्तनशील लेकिन शुष्क रहेगा.

देश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

  • जम्मू – 9.0 डिग्री सेल्सियस
  • देहरादून – 10.0 डिग्री सेल्सियस
  • पटना – 15.0 डिग्री सेल्सियस
  • अहमदाबाद – 15.0 डिग्री सेल्सियस
  • भोपाल – 10.0 डिग्री सेल्सियस
  • मुंबई – 21.0 डिग्री सेल्सियस
  • चंडीगढ़ – 11.0 डिग्री सेल्सियस
  • जयपुर – 10.0 डिग्री सेल्सियस
  • शिमला – 6.0 डिग्री सेल्सियस

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!