हरियाणा में 2 सितंबर तक चलेगी पश्चिमी हवाएं, अब गर्मी करेगी परेशान; 4 सितम्बर तक बारिश की संभावना नही

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 2 सितंबर तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा. इस दौरान बीच- बीच में आंशिक बादल छाए रहने की स्थिति बनती रहेगी. पश्चिमी हवा चलने की संभावना देखते हुए दिन के तापमान में हल्की वृद्धि की भी संभावना है. वहीं, उत्तर पाकिस्तान पर बने पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं लेकिन हरियाणा में इसका अधिक प्रभाव नजर नहीं आएगा. मौसम विभाग ने भी फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

BADALMOUSAMCLOUD

मौसम रहेगा परिवर्तनशील

इस दौरान कभी मौसम सुहावना बना रहेगा तो कभी उमस से भी जूझना पड़ेगा. मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा अब भी सामान्य स्थिति से उत्तर में हिमालय की तलहटियों की तरफ लगातार बनी होने के कारण हरियाणा में 2 सितंबर तक की अवधि में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है.

4 सितंबर तक नहीं है बारिश की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. उत्तर हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल जिलों से लेकर दक्षिण और दक्षिण- पूर्व हरियाणा और पश्चिम और दक्षिण- पश्चिम हरियाणा में बारिश में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग का आगे कहना है कि 4 सितंबर तक कोई भी बारिश की संभावना नहीं है जो कि लोगों के लिए निराशाजनक खबर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!