हरियाणा में आज आए कोरोना के 193 मामले, यमुनानगर में 1 महिला की मौत

यमुनानगर | हरियाणा में एक दिन पहले ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना को लेकर विभाग के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी और अब आज यानि मंगलवार को यमुनानगर जिले में कोरोना महामारी से 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है. महिला जिले के खंड रादौर की रहने वाली थी. उसे 30 मार्च को ही पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित कमेटी आईसीएमआर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महिला का अंतिम संस्कार करेगी.

corona

हरियाणा में आज कोविड के 193 मामले आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 840 हो गई है. आज 4864 सैंपल लिए गए हैं. मंगलवार को यमुनानगर जिले में कोरोना के 9 केस मिले जबकि 8 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए. जिले में कोरोना के एक्टिव केस 33 हो गए हैं. इनमें से 4 का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 29 होम आइसोलेट हैं. जिले में अब तक कोरोना से 459 लोगों की मौत हो चुकी है. इस साल में कोरोना से यह पहली मौत है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 724879 लोगों के सैंपल लिए हैं जिसमें से 687219 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पीजीआई में ही कोरोना की आशंका

स्वास्थ्य विभाग के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. वागीश ने बताया कि महिला कई दिनों से अस्थमा से पीड़ित थी. उनका लंबे समय से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालत में सुधार नहीं होने पर 30 मार्च को उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. पीजीआई में डॉक्टरों ने महिला का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. जांच में वह भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी. महिला की मौत सिर्फ कोरोना से नहीं हुई, साथ में उसे अस्थमा भी था. मृतक के परिजनों से भी कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे. आशंका जताई जा रही है कि पीजीआई में ही महिला कोरोना संक्रमित हुई होगी.

आदेश के बाद भी लोग नहीं लगा रहे मास्क

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विशेषज्ञों और डॉक्टरों के साथ बैठक कर आदेश जारी किया है कि 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए. इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले बाजारों में मुंह और नाक पर मास्क लगाकर जाना होगा लेकिन अगले ही दिन यह आदेश बेअसर होता दिखा.

बाजारों से लेकर सब्जी मंडी तक हर जगह लोग बिना मास्क के नजर आए. यह लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है क्योंकि अप्रैल के महीने में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. भीड़ में बिना मास्क के संक्रमण का खतरा ज्यादा है. ऐसे में प्रशासन को इस पर सख्ती से पेश आना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!