Bhiwani Double Murder: राजस्थान पुलिस ने मेवात के मोनू को किया गिरफ्तार, अब ये हुआ खुलासा

भिवानी | हरियाणा के चर्चित विषय भिवानी हत्याकांड (Bhiwani Double Murder) में राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को हरियाणा के मेवात से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रिंकू सैनी का नाम नासिर और जुनैद के रिश्तेदारों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में दर्ज किया गया है जो हरियाणा के भिवानी में मिली एक बोलेरो कार में कथित रूप से मृत पाए गए थे. रिंकू सैनी कथित तौर पर मामले के एक अन्य आरोपी मोनू मानेसर का करीबी है. पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है.

Bhiwani Murder Case Junaid Nasir

राजस्थान पुलिस ने एक बयान में कहा कि हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका निवासी 32 वर्षीय रिंकू सैनी को पूछताछ और अन्य सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि टैक्सी चलाने वाला सैनी एक गौ रक्षा समूह से जुड़ा था. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी. बताया जा रहा है कि रिंकू नाम का टैक्सी ड्राइवर गाय तस्करों के खिलाफ काम करता था.

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कुछ हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को जली हुई बोलेरो में दो कंकाल मिले थे. कार का इंजन पंजीकरण नंबर उसी दिन राजस्थान के भरतपुर में दर्ज एक गुमशुदगी की प्राथमिकी में पाया गया, जिससे दोनों राज्यों की पुलिस ने मामले में कार्रवाई की. बाद में राजस्थान पुलिस ने घटना के विवरण को सत्यापित करने के लिए हरियाणा में एक टीम भेजी.

हरियाणा के भिवानी के लोहारू थाना क्षेत्र के बरवास गांव में गुरुवार सुबह एक जली हुई बोलेरो मिली थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम के साथ मौके पर पहुंची.

मृतक के परिजनों ने लगाया ये आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि दोनों को बजरंग दल के गोरक्षकों ने भरतपुर से अगवा कर लिया था. आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग दल ने कहा कि बिना सबूत के उसके पार्टी सदस्यों के खिलाफ मामले दर्ज करना गलत है. राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि गोपालगढ़ थाने में पांच लोगों अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोहित यादव उर्फ ​​मोनू मानेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!