भिवानी के गांव भानगढ़ में किसान-प्रशासन आमने सामने, विवाद बढ़ा तो फोर्स की तैनात

भिवानी । भिवानी के नकटा माइनर में पाइप डालने का कार्य चल रहा है. इसी काम के चलते भानगढ़ के किसान और ठेकेदार आमने-सामने हो गए. किसानों ने नहर में पाइप डालने के लिए चलाई जा रही जेसीबी को रोक दिया. ठेकेदार ने इस मामले से प्रशासन को अवगत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम महेश कुमार, लोहारू डीएसपी अरविंद दहिया,तोशाम तहसीलदार अशोक कुमार नहर विभाग के कार्यकारी अभियंता अजयवेद्र सिहाग भारी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे.

FARMAR POLICE

मौके पर पहुंचे एसडीएम महेश कुमार

एसडीएम महेश कुमार ने किसानों को बताया कि हर हाल में नहर में पाइप डालने का काम शुरू करवाया जाएगा. जो भी किसान इस काम में बाधा डालेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम के बहुत समझाने के बाद किसानों ने काम शुरू करने की बात मानी और वह घटनास्थल से चले गए. नहर में पाइप डालने के लिए खुदाई शुरू करवा दी गई. इस मौके पर पहलवान सुखपाल सिंह, भागीरथ विजय कुमार अजय कुमार गवंडी सिंह साधू राम अनिल कुमार कर्मवीर सिंह रोशन लाल श्रीपाल छाजू रामआदि मौके पर मौजूद रहे.

 गांव वालों द्वारा बार-बार इसका विरोध किया जा रहा था

जूही नहर से निकलने वाली नकटा नहर जिस पर 14150 फीट दूरी में पाइप लाइन डाली जानी है. उसके लिए 1करोड़ 70लाख रुपए मंजूर किए जा चुके हैं. दो बार ठेकेदारो द्वारा  नहर में पाइप लाइन डालने का काम शुरू करने के लिए,जेसीबी लेकर स्थान पर पहुंचा गया. ग्रामीणों ने उनका भारी विरोध किया. तीसरी बार वीरवार को जब वह काम शुरू करने के लिए पहुंचा तो किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस पर ठेकेदार ने प्रशासन को मामले से अवगत कराया. डीएसपी लोहारू पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाया.

 ठेकेदार ने, प्रशासन को अवगत कराया

लेकिन किसान नहर में पाइप लाइन डालने का विरोध करते रहे. इस पर एसडीएम महेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और आते ही साथ पुलिस को आदेश दिया कि जो भी काम में बाधा डाल रहा है उसको गिरफ्तार कर लिया जाए. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची,पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. किसानों ने पाइप लाइन डालने के लिए सहमति दी और अपने घर चले गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!