भिवानी हत्याकांड: मोनू मानेसर के समर्थन में हुई महापंचायत, हिंदू समाज ने सरकार से की ये बड़ी मांगे

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले में मिलें राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद के नरकंकाल को लेकर गौरक्षा दल प्रमुख मोनू मानेसर पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर आज भिवानी में समस्त हिन्दू महापंचायत बुलाई गई थी. इस महापंचायत में मोनू मानेसर बजरंग दल व उसकी टीम पर दो लोगों की हत्या करने के आरोप में राजस्थान सरकार व पुलिस द्वारा एक साज़िश के तहत मुकदमें दर्ज करने का विरोध किया गया है. पूरी हिन्दू महापंचायत ने एक स्वर में कहा कि मोनू मानेसर और उसकी टीम बिल्कुल निर्दोष है व इनपर लगाए गए सारे आरोप गलत व झूठे हैं क्योंकि एक दिन के बाद ही राजस्थान पुलिस ने FIR से मोनू मानेसर का नाम हटा दिया है.

Monu Manesar Rewari

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि ये पूरा का पूरा केस पूर्वाग्रह से ग्रस्त झूठा, मनघड़ंत, बेबुनियाद एवं 2024 के राजनीतिक एजेंडे के तहत राहुल गांधी के इशारे पर गहलोत सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत राष्ट्रवादी संगठन के लोगों को बदनाम करने के लिए ये सारा खेल रचा है जबकि असल सच्चाई ये है कि ये सारा का सारा खेल राजस्थान सरकार, राजस्थान पुलिस और गौ तस्कर कई सालों से मिलकर इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

इस सारे खेल में गौ तस्करों के माध्यम से बहुत बड़ी मात्रा में अवैध धन की कमाई की जा रही है. इन दो नरकंकालों का मिलना गौ तस्करों की आपसी गैंगवॉर का नतीजा भी हो सकता है. समस्त हिन्दू समाज इस पूरे घटनाक्रम पर अपना दुःख व्यक्त करता है तथा जो दो नरकंकाल मिलें हैं, उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताता है.

समस्त हिन्दू समाज की मांगे

  1. इस सारे केस में अभी तक कुछ भी जानकारी सही नहीं है कि नरकंकाल किसके हैं. किसने मारें, कब मारें और क्यूं मारें गए. अभी इनपर से पर्दा उठना बाकी है. इस पूरे घटनाक्रम की CBI जांच हो ताकि पुलिस द्वारा फंसाए गए बेकसूर लोगों को राहत मिल सके और दोषी लोगों को सजा मिल सके.
  2. लगभग 40 से अधिक की संख्या में राजस्थान पुलिस के आदमी सादे कपड़ों में श्रीकांत पंडित के घर में जबरन घुसकर उसके परिवार एवं उसकी पत्नी जो 9 महीने की गर्भवती थी, जिसके साथ मारपीट की गई. जिससे उसका नवजात शिशु दुनिया में आने से पहले ही मर गया. इसके लिए, राजस्थान सरकार व पुलिस दोषी है. ऐसे में इनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए. यह घटना हरियाणा में घटित हुई है तो इसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन भी है. ऐसे में सीएम मनोहर लाल को तुरंत पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा व घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए.
  3. गौ रक्षकों एवं राष्ट्रवादी संगठनों को बदनाम करना बंद किया जाए. गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए.
  4. यह घटनाक्रम भिवानी जिले के लोहारू कस्बे के पास हुआ है तो वहां के पुलिस स्टेशन में भी एक FIR दर्ज की जाएं.
  5. हरियाणा में गौ हत्या निषेध कानून लागू है. इस कानून को पूर्ण रूप से लागू किया जाए. प्रत्येक जिले में इस कानून को पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त महोदय को नोडल अधिकारी नियुक्त कर इनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें. प्रत्येक जिले में गौ तस्करी रोकने के लिए पुलिस नाके लगने चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!