हरियाणा बोर्ड ने जारी की छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों की लिस्ट, यहाँ से देखें

भिवानी | हरियाणा में 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. जिन बच्चों ने अब की बार 12वीं कक्षा पास की है और उन्होंने 80 या 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं तो उनके सभी के लिए हरियाणा बोर्ड की तरफ से बड़ी खुशखबरी आ गई है. आप अच्छी तरह से जानते हैं बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृति योजना स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम के अंतर्गत जो बच्चा 12वीं कक्षा में 80% से ऊपर अंक प्राप्त करता है तो उसको आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए कुछ सहायता राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है. इसी राशि को प्राप्त करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय छात्रवृति योजना की आधिकारिक वेबसाइट से एक फॉर्म भरना होता है.

Jagbir Singh bseh

इस फॉर्म को वही बच्चे भर सकते हैं जिनको किसी भी राज्य के बोर्ड ने चुने हुए हैं. सभी बच्चों की सूची बोर्ड के द्वारा तैयार की जाती है. ऐसे में आज हरियाणा बोर्ड ने भी 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. आपको बता दें बच्चे इस सूची में अपना नाम देखकर अपना फॉर्म ऑनलाइन भर पाएंगे जिससे उन्हें कुछ समय के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के पैसे मिल जाएंगे. यह सूची आप सीधे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

कौन भर सकता है ये फॉर्म

आप हरियाणा बोर्ड से 12वी कक्षा पास होने चाहिए और हरियाणा के मूल निवासी होने चाहिए. आपको बता दें इस योजना का लाभ पाने वाले छात्रों के लिए किसी भी जाति वर्ग की कोई भी शर्त नहीं होती है. सिर्फ उस बच्चे के पिछले वर्ष से 80% से ऊपर अंक होने चाहिए और साथ ही उसके माता-पिता की वार्षिक आय आठ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कितने पैसे और कब मिलते है

आपको बता दें इस योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा बच्चों को ₹10000 तक की एक मुक्त राशि बच्चों के सीधे बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है. यह राशि दिसंबर माह तक बच्चों के अकाउंट में सीधी भेजी जाती है जिससे छात्र अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से कर पाए.

Click here to download the List

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!