हरियाणा सरकार आशा वर्कर्स की मांगों को जल्द पूरा करे: सुशीला

भिवानी | आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा राज्य कमेटी के आह्वान पर लम्बे समय से मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पर चल रहा धरना बुधवार को भी जारी रहा. आशा वर्कर्स ने सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से आशा वर्करों की मांगों का जल्द समाधान करने की मांग की. आपको बता दे कि धरने की अध्यक्षता हुकम कौर ने की.

Aasha Workers

यूनियन की जिला सचिव सुशिला धिराना‌ ने कहा है कि भाजपा और जजपा गठबंधन एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है. दुसरी ओर से करोना काल में भी अपनी समस्याओं को लेकर आज प्रदेश भर की 20 हजार आशा वर्कर्स सधर्ष करने के लिए मजबूर हैं. इस करोना के काल में आशा वर्कर्स बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम करने के लिए मजबूर हैं. आशा वर्करों को अपने परिवार की सुरक्षा के लिए न ही कोई जोखिम भत्ता दिया जा रहा है और न ही उनका समय पर वेतन डाला जा रहा है. ऐसे समय में भी आशा वर्कर्स की 8 गतिविधियों का पैसा काट दिया गया है.

2018 में जो समझोते किए गए थे उनको भी अभी तक पुर्ण रूप से लागू नहीं किया जा रहा है. लम्बे समय से काम कर रही आशा वर्करों को न ही स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है और न ही न्युनतम वेतन लागू किया जा रहा है. आशा वर्करों का ये भी कहना है कि सरकार ने समय रहते हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो प्रदेश व देश की आशा वर्कर्स सरकार की जनता विरोधी नीतियों को आम जनता में लेकर आन्दोलन को बड़े पैमाने पर लड़ने के लिए मजबूर होगी. धरने को सरला, सोनु , लक्ष्मी, कविता सोनी, सीटू नेता सुखदेव व किसान नेता जयप्रकाश परमार आदि ने संबोधित किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!