HBSE: 9वीं से 12वीं कक्षा का नया एग्जाम पैटर्न जारी, 40 नंबर के होंगे बहुविकल्पीय प्रश्न, यहाँ से करे डाउनलोड

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में क्लासेज नहीं लग पाई थी इसलिए विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी. इसलिए नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सहूलियत पहुंचाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया था.

Jagbir Singh bseh

9वीं से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में प्रत्येक विषय में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन HBSE बोर्ड की ओर से इस फैसले को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी. इस वजह से अध्यापकों और विद्यार्थियों में अपने एग्जाम पैटर्न को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर

लेकिन अब हरियाणा बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों का एग्जाम पैटर्न को लेकर असमंजस समाप्त कर दिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 9वीं से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए प्रत्येक विषय का सैंपल पेपर जारी किया गया है. इस सैंपल पेपर के अनुसार प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाएंगे.

HBSE बोर्ड द्वारा इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. अब हर विषय के प्रश्न पत्र में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न ही पूछे जाएंगे. बोर्ड द्वारा परीक्षा का नया पैटर्न जारी कर दिया गया है, जो सभी विद्यार्थी और अध्यापक सैंपल पेपर में देख सकते हैं.

सैंपल पेपर को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

कक्षा 9 से 12 के लिए question पेपर स्टाइल – 2020-21

CLASS IXth

https://bseh.org.in/uploads/files/85a101d62507bbee47a9c75e87c434b5.pdf

CLASS Xth

hps://bseh.org.in/uploads/files/356fb7c062e5f1e7e0dc01c53acf6e8d.pdftt

CLASS XIth

Part 1
https://bseh.org.in/uploads/files/9aecb4e3c5ac5c8ea48a42ec768351d6.pdf
Part 2
https://bseh.org.in/uploads/files/9a9fa218e18659c4b016339d3eaabd34.pdf
Part 3
https://bseh.org.in/uploads/files/e91935528b39dacfa5e18b1012b17ecf.pdf

CLASS XIIth

Part 1
https://bseh.org.in/uploads/files/ffde07a2d7c7b11da3fc3729ad85dc19.pdf

Part 2
https://bseh.org.in/uploads/files/fb1b99041fba724aaae059570c07f4c3.pdf
Part 3
https://bseh.org.in/uploads/files/57de3e5608257d52cb1285b8dd6143a4.pdf

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!