कमिटेड कार्गो केयर कंपनी के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, लगातार हो रहा शेयर की कीमतों में इजाफा

बिज़नस डेस्क | आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है,जो शानदार रिटर्न दे सके. हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम कमिटेड कार्गो केयर (Committed Cargo Care Limited) है. यह कंपनी थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सर्विस देने के लिए जानी जाती है. पिछले कुछ दिनों से इस कंपनी के शेयर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.

share

काफी खुश दिखाई दे रहे इस कंपनी के निवेशक

कंपनी का आईपीओ 77 रुपए के फिक्स प्राइस पर आया था. वहीं, शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 82 रुपए पर लिस्टेड हुए, लिस्टिंग के ठीक बाद ही कंपनी के शेयर की कीमतों में 5% का अपर सर्किट लगा. इसके बाद, कीमत शेयर की कीमतें 86 रुपये को पार कर गई और कंपनी के आईपीओ को 87.78 गुना सब्सक्राइब मिला. कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 78.73 गुना सब्सक्राइब है. बता दे आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 98% के आसपास थी जो अब 68% रह जाएगी.

IPO के बाद से लगातार हो रही शेयर की कीमतों में वृद्धि

कंपनी की तरफ से एक लॉट में 1600 शेयर शामिल किए गए थे. यदि आप भी इस कंपनी में निवेश किया है, तो आपको भी कम से कम 1600 शेयर तो खरीदने पड़े ही होंगे. जब से इस कंपनी का आईपीओ लगा है, निवेशको को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले. उसी के बाद ही सोच समझकर निवेश करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!