Share Market News: इस कंपनी ने किया अपने निवेश को मालामाल, पिछले 1 साल में निवेशकों को दिया 155 फीसदी का रिटर्न

बिजनेस डेस्क, Share Market News | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें हमेशा ही ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो हमें बंपर रिटर्न प्रदान कर सके. आज हम आपको एक ऐसी ही शानदार कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बीते 1 साल के दौरान इस कंपनी ने अपने निवेशको को शानदार रिटर्न दिया है. हम Shashijit Infraprojects Ltd कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं. इस कंपनी की तरफ से पोजीशनल निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया गया है. वही सबसे खास बात तो यह है कि अब कंपनी की तरफ से अपने शेयरों को पांच हिस्सों में बांटने की तैयारी भी की जा रही है.

Share Market 3

Shashijit Infraprojects Ltd ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

जब शेयर बाजार बंद हुआ, तो इस कंपनी के स्टॉक की कीमत BSE 40.55 रूपये थी. 5 सितंबर को कंपनी की मीटिंग भी हुई थी. इस मीटिंग में फैसला लिया गया था कि 10 रूपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को पांच हिस्सों में डिवाइड किया जाएगा. इसके बाद, कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रूपये से घटकर 2 रूपये हो जाएगी. बता दें कि कंपनी की तरफ से एजीएम में या उसके पहले रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी किया जा सकता है.

30 सितंबर को होगी एनुअल जनरल मीटिंग

Shashijit Infraprojects Ltd की एनुअल जनरल मीटिंग 30 सितंबर 2023 को होने वाली है. यदि पिछले 1 महीने की बात की जाए, तो कंपनी ने अपने निवेशको को तकरीबन 20% तक का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर की कीमतों में 20% की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, 1 साल पहले जिस भी किसी इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में इन्वेस्ट किया होता तो अब तक उन्हें 155% का लाभ हो चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!