चंडीगढ़ कार्निवल में समा बांधेंगे बब्बू मान और कैलाश खेर, 24 से 26 नवंबर तक होगा आयोजन

चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल के नाम से विख्यात चंडीगढ़ के सेक्टर- 10 स्थित लेजर वैली में चंडीगढ़ कार्निवल का आयोजन होगा. 24- 26 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्निवल में पहली बार पर्यटन विभाग आम कलाकारों को लोगों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा. इस संबंध में विभाग द्वारा एक WhatsApp नंबर जारी किया गया है, जिसपर अपनी जानकारी भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Chandigarh Carnival

पर्यटन विभाग द्वारा ‘सीज द स्पॉटलाइट नाउ’ नाम से कार्निवल के तीनों दिन एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें गायक, डांसर, रैपर व अन्य कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे. इच्छुक लोग WhatsApp नंबर 9464290966 पर संपर्क कर सकते हैं.

पर्यटन विभाग के निदेशक रोहित गुप्ता ने कहा कि लोकल कलाकारों को भी अपनी परफॉर्मेंस दिखाने का अवसर मिलें इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. यदि ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए तो विभाग की ओर से नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. हालांकि, फिर भी यही प्रयास रहेगा कि सभी को मौका मिले.

बब्बू मान बांधेंगे समा

इस बार का चंडीगढ़ कार्निवल बच्चों के लिए खास रहने वाला है क्योंकि कैंडी लैंड थीम पर सजावट होगी. वहीं, शुक्रवार को पहले दिन शाम 7 बजे हिमाचल पुलिस का आर्केस्ट्रा बैंड अपनी प्रस्तुति देगा जबकि शनिवार को कैलाश खेर और रविवार को बब्बू मान समा बांधेंगे.

तीनों दिन सुबह 10 से शाम सात बजे तक सेक्टर- 10 स्थित म्यूजियम व आर्ट गैलरी में विंटेज कार डिस्प्ले किया जाएगा. 24 को दोपहर 12 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी. इस बार चंडीगढ़ कार्निवल में स्थानीय वन्य जीव पर्यटन पर विशेषज्ञों की पैनल चर्चा भी होगी. इसमें बेंगलुरु से विशेषज्ञ सैमुएल पहुंचेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!