हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

चंडीगढ़। सरकारी कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने एक बड़ी राहत प्रदान की है. कर्मचारियों को सरकार द्वारा कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी की सुविधा दी गई है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक नोटिस जारी कर दिया है.

Haryana CM Press Conference

योजना में निजी अस्पताल भी शामिल

हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सरकारी कर्मचारी, पेंशनर और उनके आश्रित लोगों को बेहतरीन उपचार उपलब्ध करवाने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल को पैनल में शामिल किया है, जिनमें इंडोर/डे केयर के बेस पर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सुविधाएं मिलेंगी.

बिना देरी किए करना होगा रोगी का उपचार

हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि पैनल में शामिल किए गए निजी हॉस्पिटल सभी मेडिकल सुविधाओं में बिना विलंब किए या मना किए हरियाणा सरकार के लाभार्थी को दाखिल करने, उसका उपचार करने और डिस्चार्ज करने की सुविधा देंगे.

दी जाएंगी इस प्रकार की अनेकों सेवाएं

इन हॉस्पिटलों में यूरोलॉजी , ऑर्थोपेडिक्स, गायनेकोलॉजिस्ट , सामान्य चिकित्सा जबकि एसएल मिंडा मेमोरियल अस्पताल , आदमपुर द्वारा न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी , गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ( मेडिकल एंड सर्जिकल), कार्डियोथोरेसिक सर्जरी , कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, ईएनटी, बाल चिकित्सा , ऑर्थोपेडिक सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग , सामान्य सर्जरी, सामान्य चिकित्सा, यूरोलॉजी, प्रत्यारोपण गुर्दे, ऑंकोलॉजी (रेडिएशन, सर्जिकल , मेडिकल ) समेत अनेक प्रकार की सेवाएं दी जाती है. पैनल में शामिल किए गए निजी हॉस्पिटल के लेवल पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!