हरियाणा सीएम की 26 जनवरी पर तीन बड़ी घोषणाएं, शहरों में मिलेगे प्लाट और हर महीने आएगा बिजली बिल

चंडीगढ़ | पूरे देशभर में कल यानि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने करनाल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया. अपने संबोधन में उन्होंने सूबे की जनता के लिए तीन बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा का एक समान विकास करना हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

Manohar Lal Khattar CM

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 1 फरवरी से सरकार प्रदेश के 11 शहरों में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुआत कर रही है. इसके अलावा, किसानों और मजदूरों को सस्ती दरों पर खाना देने के लिए मंडियों में 15 और कैंटीन खोली जाएगी. वहीं, अब लोगों को हर महीने बिजली का बिल मिलेगा.

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुआत

गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 1 फरवरी 2024 से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 11 शहरों में प्लाट आवंटन के लिए पोर्टल खोला जाएगा. इस योजना के तहत 30 वर्ग गज का प्लाट दिया जाएगा. आवेदक मामूली राशि जमा करवा कर इसमें भागीदारी कर सकेंगे. ऐसे लोगों को बैंक से लोन उपलब्ध कराने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी सहयोग किया जाएगा ताकि वे लोग आसानी से अपने मकान का निर्माण कर सकें.

हर महीने आएगा बिजली का बिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से प्रदेश की जनता मांग कर रही है कि बिजली बिल दो महीने की बजाय हर महीने आना चाहिए. इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 फरवरी 2024 से सूबे के चार जिलों पंचकूला, करनाल, महेन्द्रगढ़ और हिसार से मासिक बिल की शुरुआत हो रही है. शुरुआत में मीटर रीडिंग लेने के लिए निगम कर्मचारी आएंगे. उसके बाद, उपभोक्ता स्वयं मोबाइल ऐप के जरिए मीटर की रीडिंग भेजा करेंगे. इससे व्यवस्था में बदलाव होगा और लोगों को भारी- भरकम बिजली बिल से भी राहत मिलेगी.

15 और मंडियों में शुरू होगी अटल कैंटीन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों, मजदूरों और गरीब लोगों को सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूबे की 25 मंडियों में अटल कैंटीन संचालित है और अब 1 फरवरी से 15 और मंडियों में अटल कैंटीन संचालित की जाएगी. ये कैंटीन अब पूरे साल चला करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!