CM की अध्यक्षता में हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक खत्म, 275 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 26 एजेंडा रखे गए जिनमें से 16 एजेंडा को मंजूरी दी गई. सीएम ने कुल 275 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी दी है. जिसमें की गई खरीदारी से सरकार के 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत हुई. इसके अलावा, बैठक में सिंचाई के 11 एजेंडा भी पास किए गए. सीएम ने बैठक में पशु बीमा से जुड़े प्रस्ताव को भी अपनी मंजूरी दे दी.

haryana cm office image

बैठक में सीएम के कृषि, बिजली व परिवहन विभागों में खरीदी को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बिजली विभाग मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल और सहकारिता विभाग मंत्री अनूप धानक मौजूद हैं.

28 एजेंडों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में हुई हाई पावर क्रय समिति की बैठक में 28 एजेंडों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने 375 नई ई- बसें खरीदने की मंजूरी दी थी. बैठक में 5412 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी दी गई. इसके अलावा, बैठक में साढ़े चार लाख स्ट्रीट लाइट लगाने के टेंडर को भी मंजूरी दी गई.

85 करोड़ की हुई बचत

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाई पावर क्रय समिति की बैठक में हुई खरीद से सरकारी खजाने में करीब 85 करोड़ रुपये की बचत हुई. सीएम ने बताया कि आज करीब 1,200 करोड़ के पाइप का टेंडर भी हो चुका है. फसल खराब होने पर मुआवजे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मई माह में किसानों को मुआवजा मिल जाएगा.

पहली बैठक में खेती के मुद्दों पर मंथन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कई मैराथन सभाओं में हिस्सा लिया. हाई पावर खरीद समिति की बैठक से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरसों खरीद को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने लगातार बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की. बैठक में अधिकारियों को सरसों खरीद कर किसानों को सही समय पर भुगतान करने का लक्ष्य दिया गया. बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!