HPSC ने बदला परीक्षा पैटर्न, 4 गुना से ज्यादा आवेदन आए तो होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा के जो युवा Class- 1 और 2 के बड़े पदों पर नियुक्त होना चाहते है उन्हें अब HCS अलाईड सर्विस और यूपीएससी एग्जाम के जैसे मेहनत करनी होगी क्योंकि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) अब पदों की संख्या के मुकाबले 4 गुना ज्यादा आवेदन मिलने वाली सभी भर्तियों में स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करेगा. आयोग ने लिखित परीक्षा के पैटर्न में भी तब बदलाव किया है, जब भर्तियों के लिए विज्ञापन हुए काफ़ी वक़्त हो चुका है. ऐसे में अभी युवा पुराने पैटर्न पर ही तैयारी में जुटे थे लेकिन अब उन्हें नए पैटर्न के अनुसार परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी.

HPSC

25% रहेगी कटऑफ

अब तक केवल लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता था परन्तु अब उन्हें स्क्रिनिंग टेस्ट भी देना होगा. उसके लिए 25 प्रतिशत कटऑफ तय की गई है. परीक्षा में एक- चौथाई की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. परीक्षा में मिले 25 प्रतिशत अंक सब्जेक्ट टेस्ट तक पहुंचने के लिए गारंटी नहीं देते, क्योंकि जितने पद होंगे. उसमें केटेगरी के अनुसार ही, 4 गुना को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.

अभ्यर्थी जैसे ही अप्लाई करते है उसके साथ ही, सिलेबस के आधार पर तैयारी में लग जाते हैं. ऐसे में पुराने पैटर्न पर तैयारी कर रहे युवाओं को अब नया पैटर्न पढना होगा. यदि आवेदकों की संख्या कम रहती है तो स्क्रीनिंग नहीं ली जाएगी. वहीं, अब पेपर भी अंग्रेजी में होगा.

इस प्रकार होगी नई भर्ती 

पहला: सबसे पहले 2 घंटे का स्क्रिनिंग टेस्ट लिया जायेगा. उसमें 100 प्रश्न होंगे जों ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. 80 प्रतिशत सिलेबस 2 विषय से संबंधित होगा, बाकी सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, इतिहास, भूगोल, राजनीति, इकोनॉमिक्स और कल्चर हरियाणा से संबंधित प्रश्न होंगे. इस पेपर में 25 प्रतिशत कटऑफ रखी गई है. मेरिट के आधार पर कुल पदों के 4 गुना को सब्जेक्ट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

दूसरा: यह टेस्ट सब्जेक्ट का होगा. इसमें 3 घंटे में 150 अंकों का सब्जेक्टिव पेपर लिया जाएगा. इसमें पास होने के लिए 35% अंक प्राप्त करने होंगे.

इंटरव्यूः सब्जेक्ट टेस्ट में चुने गए दो गुना को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इसका Weightage 12.5% अंकों का रहेगा. टेस्ट व इंटरव्यू के अंक मिलाकर मेरिट बनेगी.

2 से 11 महीने पहले लिए आवेदन, अब बदला पैटर्न

आयोग ने पंचायत विभाग में SDE की भर्ती नवंबर 2022 में निकाली गई थी तो जनसंख्या नियंत्रण बोर्ड में साइंटिस्ट ग्रुप बी की भर्ती के लिए मई में आवेदन हुए थे. आयोग की तरफ से बुधवार कों सबडिवीज़नल ऑफिसर, माइनिंग ऑफिसर, ADA और साइंटिस्ट के परीक्षा पैटर्न कों बदल दिया है. ADA भर्ती की आवेदन प्रक्रिया फ़रवरी 2023 में पुरी हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!