MLA बलराज कुंडू ने एक बार फिर बढ़ाई सरकार की मुश्किलें, जानें इस बार क्या हैं मामला

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार के विरुद्ध विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार विरोध जताने वाले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने प्रदेश सरकार के लिए एक बार मुश्किलें खड़ी कर दी है. इस बार निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने हरियाणा सरकार पर कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन लागू करने की मांग को लेकर दबाव बनाने की रणनीति के तहत लीगल नोटिस भेजा है. बता दें कि हरियाणा में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग लगातार उठ रही है.

balraj kundu

जनसेवक मंच संयोजक और महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि 35-40 साल तक अपनी सेवाएं देने वाले सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन नहीं तो एक दिन के लिए विधायकों एवं 40 दिन सांसद रहने वाले नेताओं को भी पेंशन लेने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होने कहा सरकार अगर कर्मचारियों को OPS नहीं दे सकती तो विधायकों, सांसदों को भी NPS की तर्ज पर क्यों ना पेंशन मिले. बलराज कुंडू ने कहा कि सरकार अगर नोटिस से नहीं मानी तो कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय की लड़ाई हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लडूंगा.

2 साल पहले सरकार से समर्थन वापस

दो साल पहले हरियाणा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक बलराज कुंडू ने गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. विधायक ने कहा था कि वो भ्रष्ट सरकार को समर्थन करने वाले मुख्यमंत्री को अपना समर्थन नहीं दे सकते हैं. कुंडू ने पूर्व की हरियाणा बीजेपी सरकार में सहकारिता मंत्री रहे मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. इसी विवाद के चलते उन्होंने हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!