हरियाणा के बजट में शहीद सैनिकों के परिवारों को बड़ी सौगात, अब 1 करोड़ मिलेगी एक्सग्रेसिया राशि

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज “आखिरी बजट” पेश किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लगातार 5वीं बार बजट पेश करना मेरे लिए गर्व की बात है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार 1 लाख 89 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है जो पिछले बजट से 11% अधिक है. इस बार बजट (Haryana Budget) में कोई नया टैक्स नहीं थोपा गया है.

CM

किसानों के दिल्ली कूच के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के 5 लाख 47 हजार किसानों के कर्ज के ब्याज और पेनेल्टी माफी की घोषणा करते हुए बड़ी राहत प्रदान की है. वहीं, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रूपए की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रूपए किया जाएगा.

शहीदों के परिवारों को बड़ी सौगात

सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए किया जाएगा. शहीद सैनिक चाहे वे किसी भी रक्षा सेवा या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के हों.

उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों में और अधिक अधिकारियों और जवानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हरियाणा के निवासियों को रक्षा और अर्धसैनिक सेवाओं में सेवा के लिए तैयार करने के लिए राज्य में 3 सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (AFPI) स्थापित किए जाएंगे.

स्वतंत्रता सेनानियों को बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2024- 25 के बजट में सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक क्षेत्र के लिए 140.53 करोड़ रूपए आवंटित करने का प्रस्ताव जोकि चालू वर्ष के 96.58 करोड़ रूपए के संशोधित अनुमानों की तुलना में 45.51% अधिक है. वहीं, स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक सम्मान- भत्ता 25 हजार रूपए से बढ़ाकर 40 हजार रूपए करने का प्रस्ताव किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!