हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, सरकार ने दिया शानदार तोहफा

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदारों के चंगुल से बचाने के लिए आउटसोर्सिंग नीति को तर्कसंगत बनाकर 90 हजार से अधिक कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में समायोजित करके एक शानदार तोहफा दिया है. इसके अलावा, कर्मचारियों के नाम पर राजनीति करने वाले तथाकथित कर्मचारी संघों के प्रमुखों को करारा जवाब दिया गया है, जिसकी देशभर में चर्चा हो रही है.

haryana cm

1 लाख से अधिक युवाओं को दी नौकरियां

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि लोकतंत्र में सरकार चलाने में कर्मचारी अहम कड़ी होते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए पिछले 9 वर्षों में सरकारी कर्मचारियों की नियमित भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से योग्यता के आधार पर पूरी की गई है और 1 लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गई हैं. इसके अलावा, 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम उन विभागों की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिनके लिए तत्काल कार्यबल की आवश्यकता है. लगभग 20 दिनों में विभागों की आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को जॉब ऑफर लेटर जारी कर दिए जाते हैं.

जनसंवाद कार्यक्रम निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

मुख्यमंत्री पिछले 9 वर्षों से सार्वजनिक मंचों से कहते रहे हैं कि जो भी संभव हो वह काम करते हैं. भले ही इसके लिए उन्हें पार्टी नेताओं की नाराजगी झेलनी पड़े. सीएम विंडो एवं जनसंवाद कार्यक्रम इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अब तक 30 लाख से अधिक लोगों की मुख्यमंत्री तक सीधी पहुंच हो चुकी है. सीएम विंडो पर प्राप्त 10 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया जा चुका है. लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!