HSSC: हरियाणा में ग्रुप सी CET के लिए होने वाला स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ स्थगित, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्तियां की जानी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से CET का आयोजन किया था. जिन उम्मीदवारों ने इसे क्वालीफाई किया है उनमें से शीर्ष के 4 गुना उम्मीदवार स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होंगे. HSSC की तरफ से CET मेंस के लिए पूरा शेड्यूल तैयार किया कर लिया गया था और पहले चरण में 12 ग्रुपों की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था.

Haryana CET HSSC CET

ग्रुप सी की परीक्षा स्थगित

12 ग्रुपों के लिए परीक्षा का आयोजन 1 और 2 जुलाई को होना था लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि 1, 2, 8, 9 जुलाई को होने वाली परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया है. इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्दी किया जाएगा. कहा जा रहा है कि आंसर की में कुछ गलतियां होने के कारण पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC को आदेश दिया है जिसके चलते कमीशन ने परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया है.

इसी बीच HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने भी इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अनेक प्रश्नों के जवाब देते हुए बताया है कि अब परीक्षा का आयोजन कब होगा. चेयरमैन का कहना है कि उम्मीदवारों को निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है. जल्द ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. उनका कहना है कि इस साल यह भर्ती प्रक्रिया अवश्य पूरी कर ली जाएगी.

पढ़े हाइलाइट्स

  • HSSC ग्रुप सी का डिटेल्ड रिजल्ट जारी होगा.
  • विभिन्न ग्रुपो के लिए परीक्षा का शेड्यूल 15 और 16 जुलाई के बाद ही तैयार हो पाएगा.
  • सीईटी में सिर्फ चार गुना उम्मीदवारों को ही मौका मिलेगा.
  • अध्यक्ष ने बताया कि सीईटी रिजल्ट की डिटेल्स कटऑफ जारी होने के बाद ही अगली परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार होगा.
  • सीईटी पास अभ्यर्थियों के सोशल इकनोमिक के नंबर भी जारी होंगे.

नोट : दीपिका भारद्वाज की और खबरे पढने के लिए क्लिक करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!