फरीदाबाद में घर बनाना हुआ महंगा, 38 फीसदी तक बढ़े सर्कल रेट; यहाँ देखे लिस्ट

फरीदाबाद | साईबर सिटी गुरुग्राम के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी घर बनाना महंगा हो गया है. यहां गांव से लेकर शहरों तक सर्कल रेट में बढ़ोतरी हुई है. गांवों में कृषि योग्य भूमि के सर्कल रेट में 30 फीसदी जबकि शहरी संपति के सर्कल रेट में 38 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है. नए रेट बुधवार से लागू हो गए हैं.

house home

नई सर्कल रेट लिस्ट

जगह पुराना रेट नया रेट
इरोज गार्डन, चार्मवुड विलेज, ग्रीनफील्ड कालोनी 35 हजार 40 हजार
कांत एन्क्लेव 25 हजार 30 हजार
सेक्टर-49, सैनिक कालोनी 32 हजार 35 हजार
ओमेक्स गुरुकुल रोड़ 40 हजार 45 हजार
ग्रीनवैली 37 हजार 40 हजार

औद्योगिक क्षेत्र में नए रेट

जगह पुराना रेट नया रेट
NIT औद्योगिक क्षेत्र 17 हजार 20 हजार
सेक्टर-27 औद्योगिक क्षेत्र 17 हजार 20 हजार
बड़खल तहसील के अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र 16 हजार 18 हजार
ग्रुप हाउसिंग बोर्ड 4 हजार साढ़े 4 हजार
ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 5 हजार साढ़े 5 हजार
लाइसेंसी कालोनी 5 हजार साढ़े 5 हजार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!