बड़ी अपडेट 1 अक्टूबर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर कटेगा चालान

फरीदाबाद I वाहनों की चोरी पर लगाम लगाने के लिए अब हरियाणा सरकार ने भी राज्य में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को हर तरह के वाहन के लिए आवश्यक बना दिया हैं और 1 अक्टूबर से इसका सख्ती से पालन करने के दिशा निर्देश जिला परिवहन अधिकारियो को दे दिए गए हैं . इसमें परिवहन विभाग के साथ पुलिस भी अपना सहयोग देगी .

fotojet 18

दोनों विभाग मिलकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अभियान चलाएँगे . प्रशासन के इस फैसले के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आवेदकों की संख्या भारी मात्रा में बढ़ गयी हैं .पहले जहां इसके लिए रोज 300 से 500 तक के आवेदन आते थे . वहीं अब यह संख्या बढ़कर 2000 के करीब पहुंच गयी हैं . जिले में फिलहाल 2700000 तक गाड़ियां चल रही हैं जिनमे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है. इसके लिए फरीदाबाद में 4 केंद्र भी बनाये गए हैं जिसका लिंक उत्सव रजिस्ट्रशन प्लेट प्राइवेट के पास है .

इसके साथ ही कंपनी के ए एस एस वीरेन्द्र सिंह के अनुसार जिले में 4 केन्द्रो का निर्माण किया गया है जहां पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रजिस्ट्रशन होगा . एक केंद्र सेक्टर 58 में हॉल मार्केट के पास होगा . दूसरा केंद्र गाँधी कॉलोनी रेलवे रोड ऐन आई टी में होगा .तीसरा केंद्र ऐन एच पी सी मेट्रो स्टेशन पिलर नंबर – 594 के पास. अंत में चौथा केंद्र बनाया गया है.

बल्लभगढ़ पंचायत भवन के पास. यह केंद्र हाई सिक्योरिटी वाहननिर्माताओ के लिए बनाये गए हैं जिससे उन्हें हाई सिक्योरिटी नंबर आसानी से मिल सके तो आप की भी गाड़ी में अगर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है और चालान से बचना है तो तुरंत आवेदन कर दीजिये I

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!