फरीदाबाद में मात्र एक रुपये में हुई शादी, चौतरफा बना चर्चा का विषय

फरीदाबाद | देश में दहेज के बिना शादी होना अब मुमकिन होता दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा के जिला फरीदाबाद में सेना में कैप्टन के पद पर तैनात राजीव और एमडी शिवानी एक रुपये में शादी के बंधन में बंध गए हैं. राजीव की बिना दहेज की शादी की न केवल शहर में बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश गया है.

Faridabad Rajiv Dalal And Md Shivani

इस वजह से हो रही शादी की चर्चा

इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है, क्योंकि ये दोनों ही गुर्जर समुदाय से हैं और शादी पर करोड़ों रुपये खर्च कर गुर्जर समुदाय में अपना गौरव समझते हैं लेकिन दोनों के परिवार और डॉक्टर दंपत्ति ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है. दूल्हे पक्ष ने दुल्हन पक्ष से कोई दहेज नहीं लिया.

पलवल जिले के कांग्रेस नेता नेत्रपाल अधाना के भाई देवेन्द्र अधाना के बेटे राजीव एमबीबीएस डॉक्टर बनकर सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं. डॉ. राजीव की शादी 4 दिसंबर को मास्टर ओममपाल की बेटी डॉ. शिवानी के साथ हुई थी. ओमपाल सिंह मूल रूप से फरीदाबाद के ढाहकौला गांव के रहने वाले हैं, जो एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. शिवानी के दादा दिवंगत कैप्टन रणजीत सिंह भी 1982 में गांव के निर्विरोध सरपंच चुने गए थे.

परिवार ने कही ये बात

मास्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि अधाना परिवार ने एक रुपये में अपने बेटे की शादी कर, जहां समाज में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया है. वहीं, समाज में व्याप्त दहेज रूपी दानव पर प्रहार कर एक शुभ संदेश भी दिया है, जिससे समाज में दहेज जैसे पाप का अंत होगा. उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि अधाना परिवार की तरह दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा दें, ताकि गरीब आदमी भी अपने घर में बेटी होने पर गर्व महसूस कर सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!