BSNL का धमाकेदार प्लान: 197 रूपये के रिचार्ज प्लान में पाए 100 दिनों की वैलिडिटी

टेक डेस्क । पिछले साल जियो और एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान महंगे किए थे. वही BSNL अभी भी अपने यूजर्स को अफोर्डेबल और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान किफायती रेंज में ऑफर कर रही है. इसी दिशा में BSNL ने हाल ही में अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में 197 रूपये वाले रिचार्ज प्लान को ऐड किया है.

BSNL

बीएसएनएल लेकर आया अपने ग्राहकों के लिए धासू रिचार्ज प्लान

बता दें कि इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेटा, फ्री कॉलिंग और फ्री s.m.s. जैसी सुविधा दी जाती है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि कंपनी इस प्लान में 100 दिनों की वैलिडिटी दे रही है जो यूजर्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. बीएसएनएल द्वारा यह रिचार्ज प्लान सभी सर्किल में ऑफर किया जा रहा है. आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी इस प्लान के बारे में डिटेल चेक कर सकते हैं. कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा प्रतिदिन मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s. प्रतिदिन की भी सुविधा दी जाती है. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 100 दिनों की है, परंतु सभी सर्विसेस केवल 18 दिनों के लिए ही मिलती है.

18 दिन के बाद यूजर्स को 40 KBPS की स्पीड से डाटा मिलेगा. वही वह फ्री कॉलिंग का भी लाभ नहीं उठा पाएंगे. इस प्लान में उन्हें फ्री इनकमिंग कॉल्स मिलती रहेगी. इसके साथ ही बीएसएनएल द्वारा इस प्लेन में Zink ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. बता दें कि अन्य कोई भी कंपनी जियों, VI,एयरटेल इस तरह का प्लान ऑफर नहीं करती. इस प्लान में यूजर्स को 200 रूपये से कम की कीमत में 100 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो लंबी वैलिडिटी कम खर्च में चाहते हैं. हाल ही में ट्राई की रिपोर्ट भी सामने आई थी,  जिसमें बीएसएनएल के यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!