4 घंटे मोबाइल फोन बंद करने का मैसेज तेजी से हो रहा है वायरल, जानिये वजह

टेक डेस्क । रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया देश में इस वक्त 3 प्राइवेट कंपनियां है जो टेलीकॉम मार्केट में सक्रिय हैं. बता दें कि बीते दिनों तीनों ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की. इस बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा. इन तीनों ही कंपनियों ने टैरिफ प्लांस की दरों में काफी वृद्धि की है.

Jio Airtel Vi

तेजी से वायरल हो रहा है यह मैसेज

इन कंपनियों की सर्विस यूज़ करने के लिए अब पहले की तुलना में 50 फ़ीसदी तक अधिक रुपया चुकाना पड़ रहा है. जिस वजह से आम जनता परेशान है, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह अब क्या कदम उठाए और किस तरह से इस महंगाई की मार से बचें. इन सभी के बीच हमें व्हाट्सएप पर एक ऐसा मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें जियो, एयरटेल और VI को सबक सिखाने के लिए कल 4 घंटे मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने की अपील की गई है. बता दे कि टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी के खिलाफ आम जनता ने आवाज उठाई है और लोगों से अपील की है कि कल अपना मोबाइल फोन सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बंद रखें. यह मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस मैसेज को एक दूसरे को फॉरवर्ड करने के साथ ही व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा रहे हैं.

अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि इस मैसेज की शुरुआत कहां से हुई और इस आंदोलन को किसने छेड़ा. परंतु इस मैसेज से यह साफ पता चलता है कि इसके जरिए प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मनमाने रवैए पर सवाल उठाए गए हैं. रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया तीनों ही कंपनियों ने रिचार्ज प्लान महंगे किए. जिस वजह से आम जनता को मजबूरन कंपनियों द्वारा तय किए गए प्राइस पर ही रिचार्ज करवाना पड़ रहा है. मोबाइल यूजर्स के पास और कोई ऑप्शन ही नहीं बचा है. यह तो नहीं पता कि इस मैसेज से कंपनियों को कितना फर्क पड़ेगा या नहीं. क्या आपके पास भी ऐसा  कोई मैसेज आया है, जिसमें कल 10:00 बजे से 2:00 बजे तक फोन बंद करने की अपील की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!