Google Pay के UI में होगा पूर्ण बदलाव, बनेगा और आकर्षक व सुविधाजनक

टेक डेस्क | आजकल लोग पैसों की अदायगी ऑनलाइन मोड में करना पसंद करते हैं. इसके लिए वे कई डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. Google Pay डिजिटल पैमेंट का एक प्रसिद्ध प्लेटफार्म है. हम आपके लिए Google Pay से जुड़ी बड़ी खबर लेकर आए हैं. GPay में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. Google पेमेंट के लिए नया स्टैंडर्ड इंटरफेस बना रहा है. Google Blog Post में इस नये यूजर इंटरफेस का जिक्र किया गया है. Google Pay के नए UI को Pixel फोन इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है हालांकि, जल्द ही Google Pay का अपडेट बाकी स्मार्टफोन में भी मिलना शुरू हो जाएगा. Google Pay का Beta अपडेट सिंगापुर और इंडियन यूजर को उपलब्ध कराया जाएगा. यह अपडेट एंड्राइड और iOS दोनो यूजर के लिए होंगे. कंपनी की तरफ से Google Pay का क्लीन और फ्लैक्सिबल इंटरफेस दिया जाएगा, जो देखने में बहुत ही आकर्षक होगा. कंपनी की तरफ से इंटरफेस की पूरी कोड को दोबारा से लिखा गया है.

Google Pay

इन बदलावों से बनेगा Google Pay और अधिक आकर्षक

हाल ही में Android Police की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि GPay के UI में क्या क्या बदला और जोड़ा गया है, जो इस प्रकार है:-

  1. नए यूजर इंटरफेस में बॉटम टैब को हटा दिया गया है और सभी नेविगेशन को Hamburger मेन्यू में शिफ्ट कर दिया गया है.
  2. नए होम पेज पर अब केवल पेमेंट कार्ड और लॉयल्टी कार्ड की स्क्रॉलिंग लिस्ट ही दिखेगी. साथ ही, बॉटम राइट कॉर्नर के फ्लोटिंग एक्शन बटन से नए पेमेंट कार्ड, लॉयल्टी प्रोग्राम, गिफ्ट कार्ड और ट्रांजिट टिकट्स को जोड़ा जा सकेगा.
  3. Hamburger मेन्यू की एंट्री के द्वारा आप पेमेंट का रिऑर्डर रख सकेंगे. साथ ही, आप एक्सपायर पास की एक्टिविटी भी देख पाएंगे.
  4. होम मेन्यू के अपर साइड में Add a new payment method ऑप्शन दिया जाएगा. पेमेंट Method में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे.

Google Pay का सबसे बड़ा यूजरबेस-भारत

Google Pay को लगभग तीन साल पहले 18 सितंबर 2017 को भारत में लॉन्च किया गया था लेकिन, बेहद कम समय में Google Pay ने भारत के लाखों लोगों के स्मार्टफोन में जगह बना ली. हाल ही में GPay दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाना वाला पेमेंट ऐप बन गया है. इसे पूरी दुनिया में एक महीने में औसतन 10 मिलियन यानी करीब 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है. भारत Google Pay का बहुत बड़ा यूजरबेस है. भारत में 78 लाख लोगों ने Google Pay को डाउनलोड किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!