अब ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से जयपुर तक का सफर, गुरुग्राम के जाम में नही पड़ेगा फंसना

गुरुग्राम | दिल्ली- गुरुग्राम से जयपुर तक का सफर करने वाले वाहनों चालकों के लिए एक राहत भरी खबर है. वाहन चालक राजीव चौक होते हुए जयपुर तक की दूरी को ढाई से तीन घंटे में नाप सकेंगे. राजीव चौक से सोहना तक पूरा हाइवे जून के आखिर तक वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. इस हाइवे को सोहना से पहले दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से जोड़ दिया गया है. खास बात यह है कि इस हाइवे के जरिए राजीव चौक, गुरुग्राम से सोहना तक 22 किलोमीटर का सफर मात्र 15 मिनट में तय किया जा सकेगा.

Highway

इस प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी के कौशिक ने बताया कि राजीव चौक से सोहना तक 22 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जा रहा है. जिसमें से बादशाहपुर के आगे से सोहना तक 13 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर वाहनों के लिए पहले ही शुरू हो चुका हैं और राजीव चौक से बादशाहपुर तक 9 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि 90 फीसदी तक इसका काम पूरा हो चुका हैं और शेष बचे काम को जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

 

प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि कहीं-कहीं एलिवेटेड रोड़ पर बिटुमिनस से सड़कें बनाने का काम बाकी है जिसे जून के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. एलिवेटेड कॉरिडोर के सभी विंग्स लग गए हैं, लाइटें लगाने का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस कॉरिडोर के निर्माण पर करीब 1800 करोड़ की लागत राशि खर्च हुई है. खास बात यह है कि इस कॉरिडोर को भी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के हिसाब से तैयार किया गया है.

इस कॉरिडोर से ये होंगे सबसे बड़े फायदे

दिल्ली या गुरुग्राम से जयपुर या मुंबई जाने वालों के लिए गुरुग्राम के ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. दिल्ली से एनएच-8 के राजीव चौक से सीधा सोहना रोड़ के इस कॉरिडोर के जरिए जयपुर और मुंबई तक वाहन नॉन स्टॉप सफर तय करेंगे. दूसरा बादशाहपुर और वाटिका चौक पर लगने वाले सबसे बड़े जाम से वाहन चालकों को छुटकारा मिल जाएगा. एलिवेटेड कॉरिडोर के जरिए वाहन चालक बिना किसी रुकावट के अपना सफर तय कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!