पीएम मोदी इस दिन करेंगे द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, 11 मार्च को आ सकते हैं गुरूग्राम

गुरुग्राम | द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को गुरुग्राम आ सकते हैं और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये जानकारी लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा स्तर पर उद्घाटन करते हुए दी है. उद्घाटन होने के बाद लोगों को भी सहूलियत मिल जाएगी.

express way

मोदी को तीसरी बार बनाएंगे पीएम: मनोहर

मनोहर लाल ने कहा कि वह पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. 3 से 4 दिन में सभी संसदीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. बीजेपी की चुनावी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. करीब 200 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है. लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन का मतलब है कि आज से पार्टी 100 फीसदी चुनावी मैदान में उतरेगी.

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेंगे: सीएम

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतनी हैं. इसके लिए एक- एक कर्मी को चुनाव कार्य में लगाया गया है. राज्य में 3 लाख से ज्यादा पन्ना प्रमुख हैं, इन सभी को चुनाव कार्य में दिन- रात मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने की अपील की. उन्हें बताएं कि उन्हें बीजेपी को वोट क्यों देना चाहिए.

मनोहर लाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी दी जाए, उसमें लगना है. यह मत सोचो कि कौन सा काम छोटा है और कौन सा बड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है. G20 से देश की पहचान बहुत मजबूत हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!