हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

भिवानी | परीक्षा देने के बाद छात्र इस वक्त रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्दी से रिजल्ट आए और वह नई क्लास में जाकर अपनी पढ़ाई फिर से जारी रख सकें. हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) जल्द ही हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम घोषित करेगा.

BSEH Haryana Board

ऐसी संभावना है कि बोर्ड मई महीने के पहले सप्ताह में नतीजे घोषित कर सकता है. हालांकि, इस संबंध में एचबीएसई ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है. बोर्ड ने अभी तक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नही की है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

फरवरी- मार्च में हुई थी परीक्षा

हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 तक आयोजित की थीं. जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. परिणाम की जांच करने के लिए नीचे सरल चरण दिए गए हैं जिनका पालन करके छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकते हैं.

ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

  • हरियाणा बोर्ड का 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org पर जाएं.
  • इसके बाद, होमपेज पर हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रिजल्ट लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • अब फाइंड रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • बीएसईएच का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

पिछले साल 12वीं का ऐसा था रिजल्ट

वर्ष 2022 में, कक्षा 12वी हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में कुल 2,45,685 छात्र उपस्थित हुए. फिलहाल इस वक्त छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि इस बार का रिजल्ट काफी अच्छा आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!