हरियाणा CM की बड़ी घोषणा, शहरों में शामिल हुए गांवों के खेतों के रास्तों को किया जाएगा पक्का

हिसार | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के तहत हिसार दौरे पर है. कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत सातरोड़ खास गांव से हुई, जहां मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बिना पर्ची- खर्ची नौकरी, टीचर ट्रांसफर पॉलिसी, आयुष्मान भारत योजना समेत सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की.

CM Khattar Jansamwad Program

सातरोड़ गांव में की ये घोषणाएं

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पार्षद राजपाल मांझू ने कहा कि सीएम साहब, अमृत योजना में सड़कों का काम अधूरा पड़ा है, इसे जल्द पूरा करवाया जाना चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारी से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि तीन महीने के भीतर काम पूरा कर दिया जाएगा. वहीं एक महीने में गलियां पक्की की जाएगी.

सामुदायिक केंद्र की मंजूरी

सीएम मनोहर लाल ने सातरोड़ गांव के लोगों से पूछा कि सामुदायिक केंद्र बनाना है तो सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में हामी भर दी. इस पर उन्होंने गांव में सामुदायिक केंद्र बनाने की मंजूरी दी. इसके अलावा, गांव के स्टेडियम में खेल सुविधाएं बढ़ाने के भी आदेश दिए. वहीं, गांव के अर्बन हेल्थ सेंटर की फिजिबिलिटी चैक करवाई जाएगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव सातरोड़ खास में घोषणा करते हुए कहा कि पूरे राज्य में जो गांव, शहर की सीमा में शामिल हो गए हैं उनके खेतों के रास्तों को पक्का करने की योजना पर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि अमृत योजना का बचा हुआ कार्य जल्द पूरा किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!