सब्सिडी पर सोलर पंप लगवाने के लिए आवेदन 23 अगस्त से शुरू, ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन

हिसार | फसल उत्पादन के लिए किसानों को पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है. इसी आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार कुसुम योजना लेकर आई है. इस योजना की मदद से किसान अपनी जमीन में सौर ऊर्जा पंप लगाकर खेतों की सिंचाई बगैर किसी खर्च के कर सकेंगे. सरकार भी सौलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी दें रही है.

Solar Tube Well haryana

प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से किसानों के लिए 3-HP, 5-HP, 7.5-HP व 10-HP सोलर ऊर्जा पंप 75% सब्सिडी पर लगवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो किसान साथी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें 23 अगस्त से saralharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदन पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर आमंत्रित किए गए हैं.

जरूरी दस्तावेज

  • परिवार पहचान- पत्र, आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी
  • जमीन से संबंधित खसरे की जानकारी
  • जहां सोलर पंप लगवाना है, वहां की जानकारी दर्ज करवानी होगी

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

  • कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां नवीन आवेदन करें, पर Click कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें.
  • यहां पर किसान को अपना वहीं मोबाइल नंबर देना होगा जिससे वह पंजीकरण कर रहा है ताकि एप्लीकेशन मोबाइल पर OTP भेजा जा सकें.
  • OTP सत्यापन के बाद किसान की सामान्य जानकारी दर्ज की जाएगी. यहां किसान अपनी जानकारी दर्ज कर Submit कर सकता हैं.
  • जिसके बाद आवेदन को सुरक्षित करने पर पोर्टल आवेदन क्रमांक आवंट‍ित कर SMS के माध्यम से सूच‍ित करेगा तथा आपको ऑनलाइन पेमेंट हेतु आगे बढायेगा.
  • यद‍ि किसान स्वयं अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन भुगतान करना चाहता है तो Citizen आप्शन के माध्यम से आगे बढना होगा.
  • पेमेंट हो जाने पर आवेदक को आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जाएगा तथा SMS के माध्यम से भी सूचना प्राप्त हो जाएगी.

अनुदान का उठाएं लाभ

हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजल पंप सेट या जनरेटर सेट से फसलों में सिंचाई करने वाले किसान सोलर पंप लगवाकर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है…

  • किसान के पास बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  • खेत में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे टपका, फव्वारा सिंचाई या भूमिगत पाइप लाइन स्थापित हो या पंप लगाने के लिए पहले स्थापित कर लेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!