हिसार से वृंदावन- आगरा के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू; यहां देखें शेड्यूल व किराया

हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा में लगातार इजाफा कर रहा है. इसी कड़ी में आज हिसार से वृंदावन के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है. इस खास मौके पर खट्टर सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता व हिसार के मेयर गौतम सरदाना समेत कई अन्य नेता व अधिकारी मौजूद रहे. निकाय मंत्री ने जय श्री कृष्णा के नारे लगाते हुए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Haryana Roadways Bus

कोविड काल से थी बंद

बता दें कि पहले भी हिसार से वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा थी लेकिन कोरोना काल से ही यह सर्विस बंद पड़ी थी. ऐसे में यात्रियों की मांग पर इस बस सेवा के फिर से संचालन का मुद्दा नगर निगम हाउस की बैठक में रखा गया था. इस पर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया व मेयर गौतम सरदाना ने संज्ञान लेते हुए फिर से इस बस सेवा को शुरू कर दिया है.

रूट शेड्यूल व किराया

यह बस प्रतिदिन सुबह 9:40 बजे हिसार बस स्टैंड से रवाना होगी. हिसार से वाया हांसी, महम, बैरी, झज्जर, गुरुग्राम, सोहना, पलवल, होडल, काशी, मथुरा होते हुए रात को 8 बजे यह बस आगरा पहुंचेगी. अगले दिन सुबह 7 बजे इसी रूट से होते हुए हिसार के लिए वापस चलेगी. हिसार से आगरा का किराया 465 रूपए होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!