हांसी में तिरंगे की तर्ज पर सजाए गए श्याम बाबा, 100 किलो फूल व कलकत्ता से मंगवाई गई घास

हिसार | आज पूरे देश में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान भी कर चुके हैं तो भला इसमें हांसी का श्याम बाबा का मंदिर पीछे क्यों रहता. हांसी के श्री श्याम मंदिर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. शहर के विश्वकर्मा चौक पर श्याम बाबा मंदिर में मूर्ति का श्रृंगार तिरंगे की तर्ज पर फूलों से किया गया. इन फूलों को दिल्ली व कोलकाता से मंगाया गया था. वहीं, पूरे मंदिर परिसर में तिरंगे झंडे भी लहराए गए.

Hashi Shyam

मूर्ति को सजाने के लिए इस्तेमाल की गई कोलकाता की घास

इसमें पीले फूलों में गेंदा के फूल, सफेद रंग के फूलों में गोदावरी के फूलों का इस्तेमाल किया गया. हरे रंग में पुदीना लगाया गया. अशोक चक्र को बनाने में कोलकाता की घास का भी इस्तेमाल किया गया. करीब 100 किलो फूलों का इस्तेमाल इस मंदिर को सजाने में किया गया. प्रधान जगदीश राय मित्तल ने बताया कि हर साल 15 अगस्त को तिरंगे की तर्ज पर फूलों से मंदिर की मूर्ति की सजावट की जाती है. इससे देश के प्रति प्यार बढ़ता है और देशभक्ति की भावना विकसित होती है. यहां तक कि मंदिर की मूर्ति भी सुंदर दिखती है.

20 लाख रुपए के नोटों से किया गया था मूर्ति का श्रृंगार

मई के महीने में भी यहां मनाए जाने वाले 51 वे श्री श्याम महोत्सव में श्याम बाबा का लक्ष्मी श्रृंगार किया गया था, जिसमें बाबा का 20 लाख रुपए के नए नोटों से श्रृंगार किया गया यानी बाबा की मूर्ति को सजाया गया. उस समय भी यह मंदिर लक्ष्मी के श्रृंगार को लेकर पूरे देश में चर्चा में रहा था. मंदिर में सुबह- शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और प्रत्येक एकादशी पर भजन संध्या का आयोजन भी किया जाता है. यहां के लोगों की इस मंदिर के प्रति काफी श्रद्धा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!