रेलवे ने दी आमजन को बड़ी राहत, हरियाणा में फिर पटरी पर लौटेगी कई पैसेंजर ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

हिसार | रेलवे द्वारा कोविड काल के दौरान लगें लॉकडाउन से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को निश्चित तौर पर बड़ी राहत पहुंचेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा सभी महाप्रबंधकों को अपने जोन में पैसेंजर ट्रेन चलाने की स्पेशल अनुमति दी गई है.

Indian Railway Train

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए हरियाणा में दिल्ली- हिसार- दिल्ली, भिवानी- रोहतक- भिवानी, दिल्ली- भिवानी, रोहतक- भिवानी- रोहतक, रेवाड़ी- रोहतक- रेवाड़ी व हिसार- रेवाड़ी- हिसार प्रतिदिन स्पेशल ट्रेनों का पुनः संचालन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया था जिससे यात्रियों को बहुत असुविधा हो रही थी लेकिन अब फिर से इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

इन ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू

• दिल्ली- हिसार- दिल्ली ट्रेन नंबर 04351, 16 अगस्त से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन दिल्ली से सुबह 5 बजे रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे हिसार पहुंचेगी.

• ट्रेन नंबर 04352 हिसार- दिल्ली,17 अगस्त से प्रतिदिन हिसार से सुबह 4:35 बजे रवाना होकर दोपहर 1:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

• ट्रेन नंबर 04368 हिसार- रेवाड़ी,16 अगस्त से प्रतिदिन हिसार से 14:30 बजे रवाना होकर 19:55 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04367, रेवाड़ी- हिसार 16 अगस्त से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन 20:35 बजे रेवाड़ी से चल कर 1:35 बजे हिसार पहुंचेगी.

• ट्रेन नंबर 04978, भिवानी- रोहतक 31 अगस्त से प्रतिदिन भिवानी से सुबह 7:25 बजे रवाना होकर 9 बजे रोहतक पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04977, रोहतक- भिवानी तीस अगस्त से प्रतिदिन रोहतक से शाम 5:30 बजे रवाना होकर 6:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

• ट्रेन नंबर 04962, भिवानी- रोहतक 29 अगस्त से प्रतिदिन भिवानी से 9:55 बजे रवाना होकर 11:10 बजे रोहतक पहुंचेगी.

• ट्रेन नंबर 04975 , रोहतक- भिवानी 29 अगस्त से प्रतिदिन रोहतक से 13:35 बजे रवाना होकर 14:50 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04974, भिवानी- रोहतक 29 अगस्त से भिवानी से 15:55 बजे रवाना होकर 17:20 बजे रोहतक पहुंचेगी.

• ट्रेन नंबर 04969, दिल्ली- भिवानी 29 अगस्त से प्रतिदिन दिल्ली से 4:10 बजे रवाना होकर 8:40 बजे भिवानी पहुंचेगी.

• ट्रेन नंबर 04979, रेवाड़ी- रोहतक 30 अगस्त से प्रतिदिन रेवाड़ी से 5:05 बजे रवाना होकर 6:35 बजे रोहतक पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04980, रोहतक- रेवाड़ी 29 अगस्त से प्रतिदिन रोहतक से 19:35 बजे रवाना होकर 21:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!