हरियाणा के इन शहरों से अयोध्या के लिए रवाना हुए रामभक्त, जय श्री राम के नारों से गूंज उठे स्टेशन

हिसार | हरियाणा के हिसार रेलवे स्टेशन से राम भक्तों के लिए अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस ट्रेन में रामलला दर्शन करने के लिए 233 यात्री हिसार स्टेशन से रवाना हुए. इस ट्रेन में रामभक्तो के लिए स्पेशल तैयारी करते हुए हर डिब्बे में खाने- पीने की व्यवस्था के साथ मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

Ramayana Yatra Train

इन स्टेशनों पर ठहराव

हिसार रेलवे स्टेशन से आज सुबह 11 बजे रवाना हुई यह ट्रेन हांसी, भिवानी, कलानौर, रोहतक, शकूर बस्ती, दिल्ली और गाजियाबाद होते हुए 18 घंटे का सफर तय कर अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद, 10 फरवरी को अयोध्या से सुबह 05.40 बजे हिसार के लिए रवाना होगी.

धर्मनगरी से रवाना हुए रामभक्त

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से भी 70 श्रद्धालुओं का जत्था रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुआ. विश्व हिंदू परिषद, संघ, भाजपा व अन्य हिंदू संगठनों के इन रामभक्तों में जोरदार उत्साह बना हुआ था तो वहीं इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे भी गूंज रहे थे. विधायक सुभाष सुधा ने इन रामभक्तो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सभी को बधाई दी.

कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से ये सभी रामभक्त जनशताब्दी ट्रेन के माध्यम से दिल्ली पहुंचेंगे. वहां शाम के समय दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक पूरी ट्रेन हरियाणा के राम भक्तों के लिए अयोध्या जाने के लिए मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!