एक्सप्रेस वे पर बांके बिहारी के दर्शन से लौटते वक्त हादसे में खत्म हुआ परिवार

जींद । आगरा दिल्ली एक्सप्रेस वे पर मंगलवार रात हादसे मे जान गवाने  वाले मनोज गर्ग अपने परिवार के साथ मथुरा वृंदावन जाते रहते थे, लेकिन इस बार वह घर नहीं लौट पाए. बता दे कि मनोज हरियाणा के सफीदों के पुरानी अनाज मंडी के रहने वाले थे. पोल्ट्री फीड मिल कारोबारी 45 वर्षीय मनोज अनुवांशिक बीमारी के कारण अपने दृष्टि हो चुके थे.jind safido accident

हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में फैला मातम 

यमुना एक्सप्रेस वे के मॉडल स्टोन 68 के पास थाना नौहझील इलाके में हुए, इस हादसे से उनका पूरा परिवार ही खत्म हो गया. हादसे की सूचना जैसे ही रिश्तेदारों को मिली कोहराम मच गया. हादसे मे मनोज की पत्नी और उनके दो बेटों की भी मौत हो गई. जैसे ही गांव में यह खबर फैली पूरे गांव में मातम छा गया. लोगों का तांता उनके घर आना शुरू हो गया.

परिजनों के अनुसार मनोज अपने परिवार के साथ मथुरा वृंदावन जाता रहता था. इस बार वह इनोवा गाड़ी लेकर गया था. सुबह परिवार के लोगों को हादसे की सूचना मिली. इस हादसे में मनोज 45 वर्ष,उनकी पत्नी बबीता 40 वर्ष,18 वर्षीय बेटा अभय और 16 वर्ष का बेटा हेमंत और मनोज के साले के दो बच्चे तनु 11 वर्षीय पुत्र मुकेश मित्तल और हिमादरी 14 वर्षीय की भी जान चली गई.

टैंकर बेकाबू होने से हुई इनोवा और टैंकर की टक्कर 

बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर साइड टायर फटने से बेकाबू हो गया और दूसरी तरफ सड़क पर पलट गया. जिसकी वजह से दूसरी तरफ से आ रही इनोवा कार से उसकी टक्कर हो गई. इनोवा को काटकर नौहझील पुलिसकर्मियों और एक्सप्रेस वे कर्मियों ने शवों को बाहर निकाला. बता दें कि यह हादसा करीब रात 11:00 बजे हुआ. इनोवा कार का ड्राइवर राकेश जयपुर के गांव का रहने वाला था. 11 साल से वह गाड़ी चला रहा है. मौत की खबर मिलते ही राकेश के घर में भी मातम छा गया. मथुरा के अस्पताल में इनका पोस्टमार्टम कराया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!