हरियाणा ग्राम सचिव पेपर मे हुआ फर्जीवाड़ा, परीक्षार्थी को पकड़ा गया आंसर की के साथ

जींद ।  हरियाणा सरकार द्वारा परीक्षाओं को नकल रहित व धोखाधड़ी मुक्त बनाने के लिए अनेक प्रयास किए गए. लेकिन कहीं ना कहीं इन प्रयासों में कमी नजर आ ही जाती है. ऐसा ही एक मामला जींद से सामने आया है. जिसमें परीक्षार्थी आंसर की के साथ परीक्षा दे रही थी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

परीक्षार्थी पर किया गया मामला दर्ज

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा रविवार को इवनिंग शिफ्ट में आयोजित की गई ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान राजकीय उच्च विद्यालय बाल आश्रम स्कूल में फ्लाइंग टीम ने एक परीक्षार्थी को आंसर की के साथ पकड़ा. परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने परीक्षार्थी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है. छात्रा के पास से आंसर की ( key ) बरामद हुई है. जिसका मिलान किया जा रहा है. इसके बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा.

परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्त होने से महज 5 मिनट पहले पकड़ा गया

राजकीय उच्च विद्यालय बाल आश्रम स्कूल में ग्राम सचिव के पद के लिए रविवार को दोपहर के सत्र की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. जिसके दौरान एक छात्रा बार-बार अपनी पेंट की बेल्ट के पास हाथ लगा रही थी. परीक्षा खत्म होने से महज 5 मिनट पहले उसकी यह गतिविधि कैमरे में कैद हुई. उसके बाद फ्लाइंग टीम ने परीक्षार्थी के पास से आंसर की बरामद की. उस आंसर की के बराबर मे D लिखा हुआ था लेकिन छात्रा का प्रश्नपत्र कोड J था. फिलहाल इस मामले में पूछताछ चल रही है. इसके बाद ही इस पर खुलासा हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!