गुरु ने किया भरणी नक्षत्र में प्रवेश, इन तीन राशियों के जातक होंगे मालामाल

ज्योतिष | कल का दिन ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण रहा. 21 जून को सबसे शुभ और सबसे बड़े ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन हुआ. हम बृहस्पति ग्रह के बारे में बात कर रहे हैं. देव गुरु बृहस्पति ने भरणी नक्षत्र में गोचर किया. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. बता दें कि देव गुरु बृहस्पति ने 22 अप्रैल 2023 को मेष राशि में गोचर करते हुए अश्विनी नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश किया था. अब 21 जून को भरणी नक्षत्र के दूसरे चरण में गुरु का गोचर हुआ है.

Jyotishi

इसके बाद, 27 नवंबर 2023 को अश्विनी नक्षत्र के पहले चरण में गुरु गोचर करने वाले हैं. गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उसी बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे गुरु

मेष राशि: गुरु ग्रह का नक्षत्र गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी होगा. यहां पर आपकी राशि में लग्न भाव में गुरु और राहु की युति बनी हुई है. आपको करियर और कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति भी आपकी पहले से अच्छी होगी. धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी, वैवाहिक जीवन में लोगों के लिए आने वाला समय बहुत खुशहाल रहेगा.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर काफी लाभकारी साबित होगा, व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. आय के नए- नए स्रोत बन सकते हैं, संतान की ओर से भी आपको जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. जमीन जायदाद में फैसला आपके पक्ष में रहेंगे, यदि आप विदेश जाने की सोच रही हैं तो आपकों इसमें सफलता मिलेगी.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन किसी वरदान से कम नहीं होगा. जल्द ही आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. धन के नए- नए मार्ग खुलेंगे, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. नौकरी के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, व्यापार करने वाले जातकों के लिए गुरु का नक्षत्र परिवर्तन काफी शुभ साबित होगा. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!