हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की प्यास बुझा रहा शख्स, ऐसे मिली प्रेरणा

सोनीपत | जीवन में जल का क्या महत्व है? यह सभी जानते हैं. गर्मी के मौसम में पानी का महत्व और भी बढ़ जाता है. सबसे बड़ी बात तो वही इंसान जानता है जो इस भीषण गर्मी में प्यासा है. सोनीपत का रोशन लाल गर्ग ऐसी भीषण गर्मी में सैंकड़ों लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं. रोशन पिछले चार दशकों से प्रतिदिन हर रोज सैंकड़ों लोगों को पानी पिला रहे हैं.

Sonipat Roshan

एक यात्री को देखकर किया पानी पिलाने का फैसला

सोनीपत निवासी रोशन लाल गर्ग का कहना है कि वर्ष 1981 में जब वह टिकट लेने के लिए सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आए थे. उस समय सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की कोई विशेष सुविधा नहीं थी और पानी भी खारा तथा गर्म था. कुछ देर रेलवे स्टेशन पर बैठने के बाद रोशन लाल को एक यात्री ट्रेन से आता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने देखा वह उस खारे पानी को देखकर वापस जा रहा है. जिसके बाद, रोशन लाल ने फैसला किया कि वह रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे.

शुरुआत कठिन थी, बाल्टी से पानी पीते थे

रोशन लाल ने जो ठान लिया था वो करना इतना आसान नहीं था. इसकी शुरुआत बाल्टी से ड्रमों में पानी भरने से हुई. ट्रेन रुकते ही रोशन लाल यात्रियों को पानी पीने के लिए बुलाते. शुरुआत में वह दूर से पानी लाते थे लेकिन कुछ समय बाद पाइपलाइन की व्यवस्था हो गई. रोशन लाल अपना पूरा समय लोगों की सेवा में बिताते हैं. इनके अलावा और भी नौकर हैं जो यहां पानी पिलाने का काम करते हैं. रोशन लाल ने बताया कि वह रोजाना यात्रियों को पांच से छह हजार लीटर पानी पिला देते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, रोजाना करीब 14 हजार यात्री पानी पीते हैं. यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!