दिल्ली में 9 स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की तैयारी, दिल्ली पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए सरकार को लिखा पत्र

नई दिल्ली | कृषि कानूनों के मामले में इसके विरूद्ध पुरे देश के किसान अपने आंदोलन के क्रम में दिल्ली की सीमाओं तक अब पहुंच चुके हैं. किसानों को दिल्ली की ओर रूख करते हुए देख कर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सरकार को अपील करते हुए एक पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस ने सरकार से मांग जाहिर करते हुए पत्र लिखा है कि “आंदोलन को देखते हुए उन्हें दिल्ली के 9 स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की सुविधा दी जाए”, ऐसे में अगर आगे चलकर जरूरत पड़ने पर किसानों को गिरफ्तार किया गया तो किसानों को वहां रखा जा सके.

दिल्ली के नज़दीक कई बॉर्डर पर किसान पहुंच भी गए हैं. कृषि कानूनों (Farm Laws) के ख़िलाफ़ रोश प्रकट करते हुए पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में किसान ‘दिल्ली मार्च’ (Delhi March) पर आगे की ओर लगातार बढ़ रहे हैं.

VORODH PRDARSHAN

सिंघू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले

सुरक्षाबलों ने अपनी पूरी ताकत लगाने के बाद अब किसानों को सिंघू बार्डर पर थोड़ा पीछे की ओर धकेल दिया है, किन्तु, अभी भी हजारों की तादाद में पहुंचे किसान लगातार राजधानी में प्रवेश करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही पुलिस और सुरक्षाबल के जवान, किसानों को किसी भी हालात में दिल्ली में नहीं घुसने देना चाहते हैं, वे हर मुमकिन कोशिश करते हुए उन्हे बोर्डर से पीछे ही रोके रखे हुए हैं.

इससे पहले आज सुबह किसानों का जत्था हरियाणा के पानीपत से आगे बढ़ा. इन्हें रोकने के लिए सोनीपत के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. लेकिन किसानों को रोकने में सुरक्षाबल नाकाम दिखाई दे रहे हैं. सभी किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ लगातार दिल्ली की ओर बढ़ते रहे. आंदोलनकारी किसान किसी भी कीमत पर दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों को ऐसे कर रही है दिल्ली पुलिस कंट्रोल

दिल्‍ली बॉर्डर पर ही किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कंटीले तारों के बंडल मंगवाए हैं, उन्हें बेरिकेड्स के आगे बांधा गया है. इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा वॉटर कैनन भी मंगवाए हैं, साथ ही साथ सड़कों पर बड़े -बड़े पत्थरों का प्रयोग करके रास्ता भी जाम कर दिया गया है.

हरियाणा व यू पी के रास्ते से कूच कर रहे किसान दिल्ली

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों ने नए कृषि कानूनों को काले कानून की संज्ञा दी है. हरियाणा व यू पी के रास्ते से हो कर हजारों की तादाद में आ रहे किसानों ने दिल्ली के जंतर- मंतर पर प्रदर्शन करके अपना रोश प्रकट करने की योजना बनाई है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस इन किसानों को कोरोना वायरस संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए दिल्ली में न आने देने की अपनी कोशशें जारी रखें हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!