अब चमकेंगे शहर, गंदगी का फोटो करेंगे अपलोड तो तुरंत होगी कार्रवाई, ठेकेदार भरेगा जुर्माना

भिवानी I सफाई को लेकर आमजनमानस की कई शिकायतें होती हैं जो विशेषकर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा पाई जाती हैं, परन्तु अब प्रदेश सरकार इन शिकायतों पर विराम लगाने के प्रयास कर रही है. इसी दिशा में कदम उठाते हुए 1 ऑक्टोबर को शहरी स्थानीय नगर निकाय मंत्री अनिल विज ने स्वच्छता पखवाड़े के शुरू होने से पहले स्वच्छ हरियाणा ऐप लॉन्च किया है.

SAFAI

जिसमें जियो मैपिंग की मदद से शहरी निकायों की उस जगह की फ़ोटो कैप्चर कर साईट पर अपलोड की जा सकेगी जहां गन्दगी फैली हुई है,ततपश्चात फोटो मिलने के बाद उस जगह का ठेकेदार 3 घण्टों के अंदर उस गन्दगी को साफ करवाकर वहां की फोटो शिकायतकर्ता को डालेगा,अगर सफाई नहीं की जाती है तो निकाय द्वारा उस पर प्रत्येक जगह के लिए प्रत्येक दिन 50 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा जिससे कार्य मे लेटलतीफी न हो.

यही प्रावधान स्ट्रीटलाइट की खराबी को लेकर भी किया गया है जिसमें 24 घण्टों के अंदर उसे ठीक करना अनिवार्य होगा अन्यथा उस पर भी यही जुर्माने का प्रावधान है. इसी दिशा में नगर निकाय विभाग की नई वेबसाइट भी लॉन्च की है जिसमें सभी 88 निकायों की जानकारी उपलब्ध होगी.

ऐप में 5000 से ऊपर स्थान शामिल
सफाई वाले स्थानों में करीब 5100 जगहों को शामिल किया गया है जिनके केवल 15 मीटर दायरे की फोटो डालकर शिकायत की जा सकेगी ,इनमें नाली, सीवर कूड़ेदान इत्यादि जगह शामिल हैं .इस फोटो की सूचना सम्बंधित ठेकेदार को पहुंचेगी जिसके बाद वह कार्यवाही करेगा.
अतः स्वच्छता को लेकर इस दिशा में यह सराहनीय कदम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!