आधार कार्ड में लगी हुई फोटो नहीं है पसंद, तो इस तरह बदलवाए फोटो

नई दिल्ली । आधार कार्ड आज हम सब की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. आधार कार्ड भारत में रह रहे व्यक्ति के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बता दे कि आधार की आवश्यकता स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराने से लेकर, बैंक अकाउंट खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने आदि कई जगहों पर पड़ती है.

Aadhar Card

वही एक और जहां आधार कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, वहीं दूसरी ओर इस पर हमारी सबसे बुरी फोटो लगी होती है. यदि आपको भी आपके आधार कार्ड पर लगी हुई फोटो पसंद नहीं है तो आप उसे बदलवा सकते हैं. आज हम आपको इस खबर के जरिए ऐसा तरीका बताएंगे,  जिसके जरिए आप बिना किसी झंझट और डॉक्यूमेंट के अपनी आधार कार्ड पे लगी फोटो को आसानी से बदलवा पाएंगे.

आधार कार्ड की फोटो बदलवाने का आसान तरीका

  •  इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट में गेट आधार के सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद एनरोलमेंट फॉर्म या करेक्शन अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें.
  •  इस फॉर्म को अच्छी तरह से फील करने के बाद आधार परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर में बैठे एग्जीक्यूटिव को दे दे.
  •  इसके बाद आपको एग्जीक्यूटिव को अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स देनी होगी, अगर आप फॉर्म को डाउनलोड नहीं करना चाहते तो यह आपको सेंटर पर भी मिल जाएगा.
  •  इसके बाद आधार एनरोलमेंट सेंटर पर मौजूद कर्मचारी आप की लाइव पिक्चर क्लिक करेगा.
  •  फोटो बदलवाने के लिए आपको सेंटर पर ₹25 की पेमेंट करनी होगी जिसमें टैक्स भी शामिल है.
  •  इस पेमेंट के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी. जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा.
  •  आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट होने के बाद आप आधार कार्ड को ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!