Axis Bank ने किया FD की ब्याज दरों में परिवर्तन, जानिये नई ब्याज दरे

नई दिल्ली । कुछ समय पहले ही प्राइवेट सेक्टर के कुछ बड़े बैंको द्वारा फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में वृद्धि की गई थी. अब इसी दिशा में प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने भी फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बता दें कि यह बदलाव 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग अवधि की फिक्स डिपाजिट में किया गया है. बैंक द्वारा यह ब्याज दरें 5 मार्च से लागू कर दी गई है.

rupay

एक्सिस बैंक ने किया अपनी ब्याज दरों में बदलाव

नई ब्याज दरों के बाद अब 18 महीने से लेकर 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. वही 2- 3 साल से कम की एफडी पर एक्सिस बैंक के ग्राहकों को 5.40% की दर से ब्याज मिलेगा. वही लॉन्ग टर्म डिपॉजिट की बात की जाए तो बैंक द्वारा 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम की एफडी पर  भी 5.4 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसी प्रकार 5 से 10 साल की अवधि की एफडी पर  5.75% की दर से ब्याज दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.5 % से 6.5% तक ब्याज दिया जाएगा. इससे पहले भी भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक,  बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक जैसे बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में परिवर्तन किया था.

एक्सिस बैंक की नई ब्याज दरे 

  • 18 महीने <2 साल- ब्याज दर 5.25%
  • 2 साल <30 महीने- ब्याज दर 5.40%
  • 30 महीने <3 साल- ब्याज दर 5.40%
  • 3 साल <5 साल- ब्याज दर 5.40%
  • 5 साल से 10 साल- ब्याज दर 5.75%

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!