खुशखबरी: हरियाणा के इन स्टेशनों पर होगा दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, यहां देखें टाइम- टेबल

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. आज यानि 5 अक्टूबर से दिल्ली से जैसलमेर के बीच एक नई ट्रेन का संचालन हुआ है, जिसका नाम “रूणिचा एक्सप्रेस” रखा गया है. यह ट्रेन पुरानी दिल्ली यानि कि दिल्ली जंक्शन से रोजाना संचालित होगी. इस ट्रेन के संचालन से न सिर्फ दिल्ली बल्कि हरियाणा और राजस्थान के हजारों यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी.

RAIL TRAIN

ये रहेगा टाइम- टेबल

यह ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली जंक्शन से सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. इसी तरह, वापसी में यह ट्रेन जैसलमेर से शाम 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पर प्रस्थान करेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

दिल्ली जंक्शन से रवाना होकर जैसलमेर तक इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कनवत, श्री माधोपुर, रिंगस, रनवत, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेरता रोड, जोधपुर, राइकाबाग, मारवाड़ लोहावत, फलोदी, रामदेवरा, आसापुरा गोमत स्टेशनों पर ठहराव रहेगा.

इस ट्रेन का भी प्रतिदिन होगा संचालन

इसी के साथ रेलवे ने बाड़मेर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 14061 और 14062 की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला किया है. यह ट्रेन अभी सप्ताह में तीन दिन चला करती है लेकिन अब इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़ा कर दैनिक किया जा रहा है. साथ ही, इस ट्रेन को अब “शालीमार- मलानी एक्सप्रेस” नया नाम दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!