Delhi Mumbai Expressway पर वाहन चालकों को बड़ी राहत, किलोमीटर के हिसाब से लगेगा टोल टैक्स

नई दिल्ली, Delhi Mumbai Expressway | दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही कई बड़े राज्यों के शहरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करने के उद्देश्य से करीब 1380 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण पर 95 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत राशि खर्च होगी.

express way

एक्सप्रेसवे पर केवल 2 टोल प्लाजा

दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को राहत देने के लिए इसके उपर केवल 2 ही टोल प्लाजा होंगे. पहला टोल प्लाजा गांव अलीपुर से 12 KM की दूरी पर मेवात क्षेत्र के गांव हिलालपुर में जबकि दूसरा टोल प्लाजा मुंबई के नजदीक होगा. इसके अलावा सभी Entry और Exit पर टोल प्लाजा होंगे ताकि कोई भी वाहन बिना टोल टैक्स का भुगतान करें न चल सके. इस एक्सप्रेस-वे पर जितने किलोमीटर आप वाहन चलाएंगे, उसी हिसाब से आपको टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा. वाहन मालिकों को टोल टैक्स का भुगतान Fastag के माध्यम से करना होगा.

दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटे में होगा तय

वर्तमान में दिल्ली से मुंबई की दूरी तय करने में वाहनों को 24 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने पर यह समय घटकर 12 घंटे तक आ जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे पर शुरू और अंत के अलावा बीच में कही पर भी टोल प्लाजा नहीं बनाया गया है. एक्सप्रेसवे की शुरुआत सोहना के नजदीक गांव अलीपुर से होगी और अंत मुंबई में होगा.

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होंगे CCTV कैमरे

दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस CCTV कैमरों का जाल बिछेगा और हर एक किलोमीटर की दूरी पर कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरों की रेंज इतनी जबरदस्त होगी कि 500 मीटर तक की दूरी के वाहनों को कैप्चर किया जा सकेगा. सभी कैमरों की कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी रहेगी ताकि यहां बैठकर एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके.

मुंबई के साथ इन शहरों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

इस एक्सप्रेसवे पर औसतन 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने से जहां दिल्ली से मुंबई के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी तो वहीं अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहरों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!