90 रूपये इश्यू प्राइस वाले IPO पर 65 रूपये का फायदा, बस आज और कल ही कर सकते है निवेश

नई दिल्ली | यदि आप छोटी कंपनियों में निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. मौजूदा समय में एक के बाद एक कई SME कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही है. अच्छी बात तो यह है कि इन SME आईपीओ को निवेशकों की तरफ से भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. All E Technologies उन्ही कुछ कंपनियों में से एक है. इस SME कंपनी का आईपीओ 9 दिसंबर को ओपन हुआ था और इसमें 13 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.

share

आईपीओ वॉच वेबसाइट के अकॉर्डिंग ग्रे मार्केट में All E Technologies का आईपीओ 65 रूपये पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहने वाला है. बता दे कि कंपनी शेयर मार्केट में 21 दिसंबर 2022 को लिस्टिंग हो सकती हैं, शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर 2022 को किया जा सकता है.

All E Technologies के आईपीओ से रिलेटेड 

  • All E Technologies प्राइस बैंड – 87 से 90 रूपये
  • आईपीओ ओपन डेट – 9 दिसंबर
  • आईपीओ क्लोजिंग डेट – 13 दिसंबर
  • आईपीओ लोट साइज – 1,600
  • रिटेल मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट – 1.44 लाख रूपये
  • कहां होगी कंपनी लिस्ट – NSE और MSE
  • रिटेल इन्वेस्टर कोटा  – 35%
  • फेस वैल्यू – 10 रूपये
  • स्टॉक अलॉटमेंट – 16 दिसंबर 2022
  • आईपीओ लिस्टिंग डेट – 21 दिसंबर 2022
  • आईपीओ साइज – 48.20 करोड़ रूपये

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!